प्रवीण शाही
सफल समाचार कुशीनगर
थाना विशुनपुरा पुलिस द्वारा 02 गुमशुदा/लापता बच्चों को उनके परिजनों को किया गया सुपुर्द
जनपद कुशीनगर में ऑपरेशन मुस्कान के तहत लापता/गुमशुदा बच्चो की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 25.01.2025 को थाना विशुनपुरा क्षेत्रांतर्गत समय करीब 11.30 थाना स्थानीय के सीयूजी नंबर पर सूचना प्राप्त हुआ कि 02 छोटे-छोटे बच्चे उम्र लगभग 03 व 3.5 वर्ष, दुदही पूर्वी ढाला पर मिले है। इस सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुचंकर दोनो बच्चो को कब्जे में लिया गया। आस-पास के गाँव के लोगो से पहचान कराकर कर बच्चो के घर पर सूचना भेजवाया गया तथा चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचना दी गयी चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम व दोनो बच्चो के परीजनों के थाने पर आने के बाद दोनो बच्चों को उनके परीजनों को सुपुर्द किया गया
बरामद करने वाली टीम
1. प्र0नि0 श्री राजू सिंह थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
2. व0उ0नि0 श्री संतोष कुमार सिंह थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
3. म0उ0नि0 ललिता वर्मा थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
4. का0 समीम थाना थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
5. का0 सुपर सर्जन थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
6. राहुल कुमार (चाइल्ड हेल्पलाइन कुशीनगर