प्रवीण शाही
सफल समाचार कुशीनगर
हादसे में बिखरा परिवार: विधायक पास लगी तेज रफ्तार कार ने ऑटो में मारी टक्कर, महिला की मौत; पति-बेटी गंभीर
गोरखनाथ ओवरब्रिज के पास बृहस्पतिवार देर रात तेज रफ्तार कार ने एक ऑटो पर सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो सवार कुशीनगर जिले के तमकुहीराज की रहने वाली महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पति और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए
दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कार बस्ती के एक व्यक्ति के नाम पर है और उस पर विधायक का विधानसभा सचिवालय का पास भी लगा है। हादसे के बाद कार सवार चारों युवक पैदल ही भाग निकले। मृतका के देवर की तहरीर पर गोरखनाथ पुलिस केस दर्ज जांच पड़ताल कर रही है।
तमकुहीराज निवासी बबलू सिंह पटेल ने बताया कि 23 जनवरी को उनका भाई सूरज (34) पत्नी रंजना देवी (30) के साथ बेटी अंशु (12) का इलाज कराने गोरखनाथ अस्पताल आए थे। देर रात करीब एक बजे ऑटो से स्टेशन जा रहे थे, जहां से उन्हें कुशीनगर लौटना था, लेकिन गोरखनाथ ओवरब्रिज के पास धर्मशाला की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी ऑटो में टक्कर मार दी।
मौके पर ही भाभी रंजना की मौत हो गई, जबकि भाई और भतीजी घायल हो गए। आसपास के लोगों और पुलिस की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।
कार में थे चार युवक, हाथ में थी बीयर की केन
कार और ऑटो की टक्कर इतनी तेज थी कि उसकी आवाज से आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार में चार युवक थे और उनके हाथ में बीयर की केन थी। कार में तेज आवाज में गाना बज रहा था। हादसे के बाद युवक केन फेंककर और कार वहीं छोड़ पैदल ही भाग गए। टक्कर के कारण कार के आगे के दोनों एयरबैग खुल गए था। दाहिने साइड का टायर फट गया था और आगे का शीशा भी चटक गया था।
विधायक के विधानसभा सचिवालय का पास लगा है कार पर
हादसा करने वाली कार पर (एफ) विधायक, विधानसभा सचिवालय का पास लगा है, जिसकी वैधता दिसंबर 2021 में ही खत्म हो चुकी है। पुलिस जांच में पता चला है कि कार बस्ती के रहनेवाले ललित कुमार के नाम से है। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि कुछ समय पहले वह कार बेच चुका है, पर कागज ट्रांसफर नहीं हुए हैं। पुलिस ने उसे रविवार को गाड़ी के कागज और कार के खरीदार के साथ थाने बुलाया है।
दुर्घटना के बाद मृतका के परिजन की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही हादसा करने वाले कार सवारों के बारे में पता लगा लिया जाएगा: रवि सिंह, सीओ, गोरखनाथ