सफल समाचार
न्यायालय परिसर में लहर-लहर लहराया तिरंगा
सोनभद्र। गणतंत्र दिवस पर रविवार को राबर्ट्सगंज स्थित जनपद न्यायालय परिसर में लहर-लहर लहराया तिरंगा झंडा। जनपद न्यायालय भवन पर जनपद न्यायाधीश रविन्द्र विक्रम सिंह ने ध्वजारोहण किया। सोनभद्र बार एसोसिएशन भवन पर अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्र व डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन भवन पर अध्यक्ष जगजीवन सिंह ने ध्वजारोहण किया। इसी प्रकार से प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय भवन, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण कार्यालय भवन, सदर तहसील भवन व उपनिबंधक कार्यालय भवन पर भी ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी, प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, अधिवक्ता, मुंशी, स्टाम्प वेंडर, वादकारी आदि मौजूद रहे।