ग्राम पंचायत बिजरी हरहुआ धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार

ग्राम पंचायत बिजरी हरहुआ धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

राबर्ट्सगंज,सोनभद्र।ग्राम पंचायत बिजरी हरहुआ,विकाश खण्ड रॉबर्ट्सगंज में 26 जनवरी को झंडा फहराकर 76वां गणतंत्र दिवस समारोह धूम-धाम से मनाया।76वें गणतंत्र दिवस के मुख्यअतिथि सीपीआईएम माकपा के जिला मंत्री नंदलाल आर्या ने उपस्थित ग्रामीण जनता को संविधान और देश के प्रती जागरुक किया।ग्राम प्रधान सुनिता सिंह व प्रतिनिधि अरूण कुमार उर्फ़ पप्पु सिंह ने गांव के विकास के प्रती शपथ दिलाई। एडवोकेट चंद्रमा प्रताप आजाद व जितेंद्र कुमार विश्वकर्मा द्वारा संविधान में उल्लेखित प्रस्तावना और कर्तव्यों का बोध कराते हुए कहा कि मौलिक कर्तव्य वे नैतिक दायित्व हैं जो भारत के प्रत्येक नागरिक को संविधान द्वारा सौंपे गए हैं। ये कर्तव्य नागरिकों में देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देने, सकारात्मक नागरिकता को प्रोत्साहित करने और संविधान के मूल्यों को बनाए रखने के लिए निर्धारित किए गए हैं।कार्यक्रम के दौरान बाबा साहेब डॉo भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए देश के आजादी में शहीद भगत सिंह,राजगुरू ,सुखदेव और अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ,तिलका मांझी, बिरसा मुंडा,चंद्र शेखर आजाद ,राजेंद्र लाहिड़ी ,वीर अब्दुल हमीद, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस सहित दिल दहला देने वाला जलिया बाग हत्या कांड को याद करते हुए उनके शहादत और कुर्बानियों को याद कर सच्ची श्रद्धांजली अर्पित कर भारतीय संविधान को नमन करते हुऐ गांव में विकाश के प्रती इमानदारी से शपथ लिया गया और निर्णय लिया गया कि गांव का विकाश ही देश का असली विकास हैं इसके सरकार के हर योजना को भ्रष्टाचार मुक्त कर गांव के विकास किया जाएगा इसमें मनरेगा की प्रमुख भूमिका हैं जो हर हाथ को 100दिन काम का गारंटी देता हैं व ग्राम के विकास में सहायक रहा हैं। जिला प्रशासन और ब्लाक प्रशासन से मिलकर अधुरे काम को पुरा कराने के  लिए जनता ने सामुहिक निर्णय लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *