विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
शासन द्वारा चलाए जा रहे अखिल भारतीय बाल बचाव एवं पुनर्वास, किशोर श्रम उन्मूलन हेतु अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण एवं नोडल ए.एच.टी. क्षेत्राधिकारी लाइन श्री उमेश चन्द्र भट्ट के नेतृत्व में आज दिनांक 30.01.2025 को प्रभारी निरीक्षक ए.एच.टी. श्री राम चंद्र राम मय टीम एवं बाल श्रम अधिकारी के टीम के द्वारा थाना कसया क्षेत्रान्तर्गत दुकानों, होटलों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान बाल श्रम अधिकारी द्वारा 02 सेवायोजको के खिलाफ निरीक्षण टिप्पणी जारी की गयी और 02 बच्चों को कार्य मुक्त कराया गया एवं रोकथाम हेतु शासन द्वारा चलाई जा रही नीतियों के बारे में दुकानदारों को अवगत कराया एवं हिदायत दी गई की भविष्य में किसी भी प्रकार के बच्चों से बाल श्रम न काराये यदि बाल श्रम कराते पकड़े जाते हैं तो थाना ए0एच0टी0 प्रभारी के द्वारा विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए, इसी क्रम में अभियान के दौरान मिशन शक्ति के तहत महिलाओं एवं बच्चों को जागरूक किया गया और महिलाओं को महिला संबंधी अपराधों के बारे में अवगत कराया गया, मिशन शक्ति अभियान फेज-5, बाल श्रम उन्मूलन, मानव तस्करी व नशा मुक्ति के संबंध में तथा टोल फ्री नं0 1090/ 112 /181/ 1076/ 1098/ 102/108 एवं साइबर हेल्पलाइन नं0 1930 के बारे मे लोगों को जागरूक किया गया