पडरौना में बनेगा राजकीय जिला पुस्तकालय भवन] एसडीएम सदर ने पहुंचकर चिह्नित की जमीन

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय 

सफल समाचार कुशीनगर 

 

पडरौना में बनेगा राजकीय जिला पुस्तकालय भवन] एसडीएम सदर ने पहुंचकर चिह्नित की जमीन

 

शीनगर। जिले के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। जिले में राजकीय जिला पुस्तकालय के भवन का निर्माण कराया जाएगा। यह 349.5 वर्गमीटर जमीन में बनवाया जाएगा। इसके लिए कई दिनों से चल ही जमीन की तलाश पूरी हो गई है।

एसडीएम सदर ने पडरौना के राजकीय कन्या इंटरमीडिएट कॉलेज की जमीन को इसके लिए चुन लिया है। जमीन का चिह्नांकन कर लिया गया है।

 

बताया जा रहा है कि राजकीय जिला पुस्तकालय का संचालन राजकीय कन्या इंटरमीडिएट कॉलेज परिसर स्थित एक कमरे में अस्थायी रूप से संचालित किया जाता है, जहां संविदा पर तीन लोगों की तैनाती है, लेकिन इसका भवन नहीं बना है। इसके निर्माण की प्रक्रिया लंबे समय से चल रही है, लेकिन जमीन उपलब्ध न हो पाने के कारण इसे अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका था। इसका निर्माण 349.5 वर्गमीटर जमीन में कराया जाना है, जो ऐसी जमीन हो कि निशुल्क उपलब्ध हो सके। इसके लिए शासन स्तर से भी पत्र जारी कर निर्देशित किया गया था।

 

डीएम के निर्देश पर एसडीएम सदर व्यास नारायण उमराव ने बुधवार को पडरौना के राजकीय कन्या इंटरमीडिएट कॉलेज का निरीक्षण किया, वहां राजकीय जिला पुस्तकालय के निर्माण के लिए अपेक्षित जमीन मिल गई। एसडीएम ने इस जमीन को राजकीय जिला पुस्तकालय के लिए चिह्नित किया। उन्होंने बताया कि इसकी रिपोर्ट प्रेषित कर दी जाएगी। इस दौरान एसडीएम के साथ डीआईओएस श्रवण कुमार गुप्ता, शहर लेखपाल योगेंद्र गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *