पडरौना : ग्राम प्रधान भतीजा छटकन गैर घर में कैसे फांसी पर लटका ? गांव में सनसनी

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय 

सफल समाचार कुशीनगर 

 

पडरौना : ग्राम प्रधान भतीजा छटकन गैर घर में कैसे फांसी पर लटका ? गांव में सनसनी

 

कुशीनगर। सदर मुख्यालय पडरौना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अरनहवा निवासी कैलाश चौहान के घर में आज गुरुवार को तड़के सुबह ग्राम प्रधान का करीब 20 वर्षीय भतीजा छटकन लटका हुआ है, मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही करने में जुटी हुई है।

 

उक्त घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा प्राप्त हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान का भाई छेदी चौहान का लड़का छटकन दूसरे के घर में कैसे लटका हुआ है यह एक गंभीर विषय है। ग्रामीणों ने बताया कि घर स्वामी पति पत्नी कुंभ स्नान करने गए हुए हैं और उनके दो बेटे बाहर कमाने गए हैं, घर में महिला सदस्य हैं। ग्रामीणों की माने तो अब घटना संदर्भित क्लू की पारदर्शी और गहनता से जांच हो तो सब राजफाश खुलकर पटल पर आ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *