विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
थाना को0 हाटा क्षेत्रान्तर्गत जमकातर माता मन्दिर के पुजारी को घायल कर दान पेटी लूट/चोरी कर ले जाने की घटना का खुलासा, दानपेटी व 5998/- रुपये के साथ घटना में सम्मिलित 03 अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 28.01.2025 को थाना को0 हाटा क्षेत्रान्तर्गत सुकरौली नगर पंचायत के वार्ड न0-12 स्थित अकटहाँ घाट के जमकातर माता मन्दिर के पुजारी बालकदास त्यागी के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट कर उनको घायल कर दिया गया था। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा द्वारा तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए थाना को0 हाटा पर मु0अ0सं0 55/2025 धारा 309(6) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। घटना के शीघ्र अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक श्री रितेश कुमार सिंह के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे। जिसके क्रम में आज दिनांक 31.01.2025 को थाना को0 हाटा पुलिस टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए थाना को0 हाटा क्षेत्र से घटना में सम्मिलित 03 अभियुक्तों 1-रिंकू कुमार पुत्र मोहन लाल साकिन दोहरी जलेसर थाना सहपऊ जनपद हाथरस, 2-सोनवीर पुत्र गंगाराम साकिन दोहरी जलेसर थाना सहपऊ जनपद हाथरस, 3-विपिन खां पुत्र भूरे खां साकिन दोहरी जलेसर थाना सहपऊ जनपद हाथरस को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट/चोरी का एक अदद दानपात्र व 5,998/- रुपये नगद की बरामदगी की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ विवरण
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग यही बगल में स्थित किंग मार्का ईट भट्ठे पर काम करते है। हम लोगों ने ही मिलकर दिनांक 28.01.2025 की रात्रि में जमकातर माता मन्दिर के दान पात्र को लूट/चोरी कर भागने लगे तभी मन्दिर के पुजारी ने हम लोगो को देख लिया और विरोध करने लगे तब हम लोगो ने अपने पास रखे चाकू से पुजारी के ऊपर हमला कर घायल कर दिया तथा उनके पास रखे रूपये छीन लिये एवं वहां से दानपेटी को लेकर भाग गये थे।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 55/2025 धारा 309(6)/317(2) बीएनएस थाना को0हाटा जनपद कुशीनगर
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1-रिंकू कुमार पुत्र मोहन लाल साकिन दोहरी जलेसर थाना सहपऊ जनपद हाथरस
2-सोनवीर पुत्र गंगाराम साकिन दोहरी जलेसर थाना सहपऊ जनपद हाथरस
3-विपिन खां पुत्र भूरे खां साकिन दोहरी जलेसर थाना सहपऊ जनपद हाथरस
बरामदगी का विवरण
1-लूट/चोरी का दानपात्र
2-5,998/- रुपये नगद।
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीम
01-प्र0नि0 श्री सुशील कुमार शुक्ला थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर
02-अपराध निरीक श्री गुलाब यादव थाना को0हाटा जनपद कुशीनगर
03-चौकी कस्बा प्रभारी विवेक कुमार पाण्डेय थाना को0हाटा जनपद कुशीनगर
04-व0उ0नि0 मंगेश मिश्रा थाना को0हाटा जनपद कुशीनगर
05-उ0नि0 अमनरनाथ सोनकर थाना को0हाटा जनपद कुशीनगर
06-उ0नि0 गौरव राय थाना को0हाटा जनपद कुशीनगर
07-हे0का0 राजेन्द्र वर्मा थाना को0हाटा जनपद कुशीनगर
08-हे0का0 इरफान सिद्दीकी थाना को0हाटा जनपद कुशीनगर
09-का0 इन्द्रकेश कुमार थाना को0हाटा जनपद कुशीनगर
10-का0 अंगद यादव थाना को0हाटा जनपद कुशीनगर