वसंत पंचमी पर किया गया देवी सरस्वती का पूजन अर्चन

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

सुनीता राय 

सफल समाचार कुशीनगर 

वसंत पंचमी पर किया गया देवी सरस्वती का पूजन अर्चन

गोरखपुर! वसंत पंचमी के पावन पर्व पर दिनांक 3 फरवरी दिन सोमवार को सामाजिक व धार्मिक संगठन युवा जनकल्याण समिति के संस्थापक व संरक्षक ज्योतिषाचार्य पण्डित बृजेश पाण्डेय के आदेशानुसार संगठन के जिला

कार्यालय रामजानकी नगर इण्डियन एकेडमी स्कूल मे माँ सरस्वती जी का पूजन उत्सव मनाया गया!

कार्यक्रम कि अध्यक्षता संगठन अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने तथा संचालन नेशनल राईफल शुटर डा. अनीता सिंह द्वारा किया गया!

वीणा वादिनी माँ शारदे देवी सरस्वती जी का पूजन करने के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यों ने अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय संग देवी सरस्वती के प्रतिमा पर पुष्प अर्पण व धूप दीप अगरबत्ती प्रज्वलित कर नमन किये! 

इसी क्रम मे लोकप्रिय कवियित्री डा. सरिता सिंह द्वारा माँ शारदे को समर्पित काव्यपाठ किया गया जिसमे नारियों के सम्मान कि झलक दिखी! सरस्वती पूजन करने के पश्चात अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय ने कहा कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को देवी सरस्वती जी का जन्म हुआ था, इसी उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष वसंत पंचमी मनाई जाती है। माँ सरस्वती को विद्या,कला और बुद्धि की देवी के रूप में सम्पूर्ण विश्व पूजा करता है।आज के दिन माँ सरस्वती का पूजन-अर्चन करने से ज्ञान,कला और संगीत का आशीर्वाद प्राप्त होता है!

 

इनके ही आशिर्वाद से ही जातक सदमार्ग पर चलता है और कुशल बुद्धि प्राप्त कर लोककल्याण के कार्यों मे सकारात्मक रुप से समर्पित रहता है! पूजन कार्यक्रम मे मुख्य रुप से समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय,डा. सुधाकर सिंह,डा. अनीता सिंह,डा. राकेश सिंह, ई. हरिओम मल्ल,डा. सरिता सिंह, प्रतिमा पाण्डेय,अखिलेश मल्ल,राजकुमार जायसवाल,सुनील मणि त्रिपाठी,अनुश्री सिंह,शिवा जायसवाल एवं चंद्राशु सिंह आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *