आकाश राय
सफल समाचार प्रयागराज
महाकुंभ में सादगी की मिसाल बने मंत्री एके शर्मा, आमजन के बीच पत्नी संग किया अमृत स्नान
प्रयागराज–मऊ, उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने बसंत पंचमी के अमृत स्नान के दौरान सादगी और जनसंपर्क की अनूठी मिसाल पेश की। उन्होंने अपनी अर्धांगिनी अर्चना शर्मा के साथ त्रिवेणी संगम में आम श्रद्धालुओं के बीच स्नान किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मंत्री एके शर्मा को उनके सरल स्वभाव और कार्य के प्रति जिंदादिली के लिए जाना जाता है। जब महाकुंभ में वीवीआईपी संस्कृति और विशेष ट्रीटमेंट को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे, तब मंत्री शर्मा ने बिना किसी विशेष सुरक्षा घेरे के, सिर्फ निजी सुरक्षा गार्डों के साथ स्नान कर जनसामान्य के साथ समान भाव से रहने की मिसाल कायम की।
भगदड़ की घटनाओं के बीच उठे सवाल गौरतलब है कि मौनी अमावस्या के दिन त्रिवेणी संगम पर करीब 11 करोड़ श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी, जिसके चलते भगदड़ की घटनाएं भी सामने आईं। इन घटनाओं में 30 लोगों की आधिकारिक मौत की पुष्टि हुई, जिसके बाद मीडिया और विपक्ष ने वीवीआईपी मूवमेंट को इसकी वजह बताया। कई बड़े नेता और फिल्मी हस्तियां विशेष सुविधाओं के साथ स्नान करते दिखे, जिससे आम जनता को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
मंत्री शर्मा की सादगी ने जीता दिल ऐसे माहौल में मंत्री एके शर्मा का आम श्रद्धालुओं की तरह श्वेत वस्त्र धारण कर संगम स्नान और पूजन करना लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया।
वायरल तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि वे बिना किसी तामझाम के संगम तट पर स्नान कर रहे हैं, जहां आम जनमानस भी उनके साथ सहजता से स्नान कर रहा है।
मंत्री एके शर्मा का यह साधारण और सुलभ अंदाज जनता को बेहद पसंद आ रहा है, जिससे वे एक बार फिर जनप्रिय नेता के रूप में उभरकर सामने आए हैं।