उपजिलाधिकारी ने अनशनकारियों को जूस पिलाकर अनशन कराया समाप्त

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार 

उपजिलाधिकारी ने अनशनकारियों को जूस पिलाकर अनशन कराया समाप्त

जमीन कब्जा मामले की विशेष टीम बनाकर की जाएगी जांच – उपजिलाधिकारी,ओबरा

ओबरा, सोनभद्र।ज़मीन कब्जा मामले में न्याय को लेकर ओबरा तहसील परिसर के बाहर धरने पर बैठे आदिवासी समाज के लोगों का धरना उपजिलाधिकारी ओबरा विवेक कुमार सिंह ने जूस पिलाकर समाप्त कराया और आश्वासन दिया कि जमींन कब्जा मामले की जांच विशेष टीम बनाकर जाएगी और न्याय जल्द से जल्द किया जाएगा।उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि दो-चार दिन के अंदर प्रकरण का पूरी तरीके से जांच करुंगा।आदिवासी समाज के लोग अपनी जायज मांग को लेकर अनशन कर रहे थे उनकी मांग को गंभीरता से लिया गया है।इस दौरान थानाध्यक्ष जुगैल को दूरभाष से निर्देशित किया कि जो इस जमीन पर परंम्परागत से जोत कोड़ करते चले आ रहे हैं उसमें किसी भी तरह का हस्तक्षेप न किया जाए।आदिवासी विकास मंच के संयोजक हरदेव नारायण तिवारी ने उपजिलाधिकारी ओबरा का आभार जताया और प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत जुगैल टोला बड़का डाड़ के 18 आदिवासियों द्वारा 25- 30 वर्ष से जोत कोड़ की जमीन गाटा संख्या 14132 को वर्ष 2007-8 में पूर्व वनाधिकार समिति के सदस्य अमृत लाल बैगा द्वारा अपने व परिवार जनों के नाम अधिकारियों को गुमराह कर पट्टा करा लिया गया।सन् 2022 में इन 18 आदिवासियों को पता चला कि जिस जमीन पर हम लोग जोत कोड़ कर रहे हैं उसे अमृतलाल बैगा ने अपने व परिवार जनों के नाम से पट्टा करा लिया है।आदिवासी समाज के लोग न्याय को लेकर 3 फरवरी से क्रमिक अनशन शुरू किया व 4 फरवरी 2025 को उपजिलाधिकारी ओबरा द्वारा अनशनकारियों को जूस पिलाकर अनशन को समाप्त करवाया।आदिवासी विकास मंच के सहयोगी कार्यकर्ता कामरेड लालचंद ने कहा कि हम आदिवासियों के समस्याओं के समाधान हेतु उनके संघर्ष में सदैव साथ रहे हैं और साथ रहेंगे।इस दौरान शमीम अख्तर खान दूधनाथ खरवार, मंजू देवी, अकमानी देवी स्वतंत्र साहनी बसंती देवी,सुकुमारी देवी,कांग्रेस नेता जयशंकर भारद्वाज, शारदा प्रसाद जायसवाल,सुमित्रा देवी, राम प्रसाद, चंदर व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *