विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
जन्मप्रमाण पत्र के अभाव में आधार कार्ड बनवाने में हो रही दिक्कत
कुशीनगर। अपार आईडी बनाने के दौरान सबसे पहले आधार कार्ड की जरूरत पड़ रही है। जिन बच्चों के पास आधार कार्ड नहीं है। उनका अपार आईडी नहीं बन सकेगा। इसके लिए विभाग के जिम्मेदार जुटे हुये हैं।
आधार कार्ड बनाने के लिए जन्मप्रमाण की जरूरत है। जन्म प्रमाण पत्र आसानी नहीं बनने के कारण अभिभावकों व शिक्षकों का काफी दिक्कत करना पड़ा रहा है। जन्म प्रमाण पत्र के लिए शिक्षक व अभिभावक तहसील व ब्लॉक का चक्कर लगा रहे हैं। तहसील में प्रक्रिया पूरी करने के बावजूद लगातार चक्कर लगाना पड़ रहा है। इसे लेकर अभिभावकों में जिम्मेदारों के प्रति आक्रोश है। कुछ बच्चों के आधार कार्ड में गड़बड़ी होने के कारण समस्या पैदा हो रही है। उसे बीआरसी पर संचालित आधार कार्ड सेंटर में दुरूस्त किया जा रहा है।