अजीत राय
सफल समाचार बलिया
जमीनी को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट दो लोगों की मौत और दो लोग गंभीर घायल सिकंदरपुर बलिया
सिकन्दरपुर(बलिया)स्थानीय थानान्तर्गत खरीद गांव में पुरानी रंजिश में एक पक्ष ने अपने विरोधियों पर हमला कर दिया जिस से गम्भीर चोट आने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई।जबकि महिला समेत दो गम्भीर हैं जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।सूचना पा कर मौके पर पहुच कर जांच में जुट गई है।उधर घटना के बाद से हमलावर फरार बताए जाते हैं।जानकारी के अनुसार गांव के भवानी स्थान निवासी मोतीचंद तथा रामजी यादव के परिवार के मध्य काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा है।इसी को ले कर एक माह पहले भी दोनों पक्षों में मार पीट हुई थी जिस में दोनों पक्षों के कई लो गया घायल हुए थे। इस दौरान दोनों पक्षों में सब कुछ सामान्य चल रहा था कि बुधवार को देर शाम रामजी यादव के परिवार के सदस्य लाठी डंडे व धारदार हथियार से लैस हो कर अचानक विपक्षी पर हमला कर दिए।जिस में गीता देवी (55)पत्नी अक्षय कुमार,अनिल यादव(42),मोतीचंद(60)पुत्र इन्द्रदेव, पंकज यादव(24)पुत्र अक्षय कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गए।मारपीट के बाद परिवार वालों द्वारा तत्काल सभी घायलों को इलाज हेतु स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचता गया।जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर स्थिति को देख डाक्टर ने सभी को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।इस दौरान बलिया ले जाते समय अनिल यादव और पंकज यादव ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।घटना के बाद से ही गांव में मातम पसरा हुआ है।इस दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन द्वारा मौके पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।