विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
देवरिया से बारात लेकर रामकोला आ रहे बोलेरो में टाला ने मारी टक्कर सात घायल, चार रेफर
टेकुआटार के पास हुई दुर्घटना
रामकोला देवरिया जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र के तौकल पुर से बृहस्पतिवार की रात आठ बजे बारात लेकर रामकोला थाना क्षेत्र की इंदर सेनवा बरोरो से आ रहे बाराती को टेकुआटार के समीप रामकोला की तरफ से जा रहे ताला ने ठोकर मार दी जिसके चलते उसमें बैठे बच्चों सहित सात व्यक्ति घायल हो गए जिसे ऐबुलेंस से रामकोला सीएससी पर इलाज के लिए बाराती पहुंचे जहां चार की स्थिति गंभीर देख इलाज के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया
देवरिया जिले के इस गांव निवासी हरकेश प्रसाद के घर से बारात रामकोला थाना क्षेत्र के इंद्रसेनवा में रमेश प्रसाद के घर आ रहा था एक बोलेरो में बच्चों सहित सात लोग बैठे थे जो रात में रामकोला की तरफ से खाली टाला जा रहा था उधर बोलेरो वाहन टेकुआटार से आगे बड़ा था कि अमवा के बीच में टक्कर हो गई जिसमें घायलो का नाम राजन प्रसाद 26 बर्ष,पप्पू राव 50 वर्ष, सिंटू 23 वर्ष, राजवीर 16 वर्ष, दुर्गेश 15 वर्ष, सत्य प्रकाश 16 वर्ष तथा रोहित 10 वर्ष घायल हो गए जिसे इलाज के लिए बारात में शामिल लोग रामकोला सीएससी पर लेकर पहुंचे यहां इलाज के बाद गंभीर स्थिति में घायल राजन प्रसाद, पप्पू राव, सिंटू, को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया