विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
कुशीनगर :- उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाईकर्मी संघ की इकाई कुशीनगर के बैनर तले मंडल महामंत्री गोरखपुर रामाकांत गुप्ता के नेतृत्व में सफाईकर्मियों ने प्रदेश के पंचायती राज मंत्री से बुद्धा पार्क में मिलकर सेवानियमावली बनाने व प्रमोशन व नाम बदलने की मांग पत्र सौंपा।
बतादें कि उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंत्री माननीय ओमप्रकाश राजभर जी कुशीनगर जनपद में रनीद्र नगर स्थित बुद्धा पार्क में महाराजा सुहेलदेव राजभर की 1016 वीं जयंती के अवसर पर सभा को संबोधित करने आये थे। इसी दौरान पंचायती राज सफाईकर्मी संघ की इकाई कुशीनगर के रामाकांत गुप्ता मंडल महामंत्री गोरखपुर ,अनिल कुमार गुप्ता जिला उपाध्यक्ष, तुफानी शर्मा जिला मीडिया प्रभारी तथा प्रदीप जायसवाल संयुक्त मंत्री के नेतृत्व में सफाईकर्मियों ने पंचायती राज मंत्री जी से मिलकर सफाईकर्मियों के सेवानियमावली बनाने से संबंधित एक मांग पत्र सौंपा।मांग पत्र में प्रदेश में कार्यरत 108848 सफाईकर्मियों के प्रमोशन तथा पद नाम परिवर्तन करने से संबंधित अन्य मांग भी शामिल है। इस दौरान सफाईकर्मियों के सेवा नियमावली से संबंधित मांग पत्र को एक एक लाइन को पढ़कर पंचायती राज मंत्री ने सफाईकर्मियों के मांगपत्र को समय से पूरा करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रदीप कुमार जायसवाल जिला संयुक्त मंत्री,डाo सुबाष प्रसाद जिला महामंत्री तथा कृष्णा यादव,अनिल गोड़, बिंदु प्रसाद,सचिन रावत,मधुसूदन चौहान, मिरहसन अंसारी,संतोष कुशवाहा ,वकील कुशवाहा तथा मनोज राजभर जिलाध्यक्ष देवरिया, मुन्ना बांसफोर कोषाध्यक्ष देवरिया, रामचंद्र प्रसाद जिलामंत्री देवरिया, सुजीत कुमार मीडिया प्रभारी देवरिया , मनोज कुमार गुप्ता आदि सफाईकर्मी उपस्थित रहे