अंतर्राज्यीय शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश,

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

प्रवीण शाही 

सफल समाचार कुशीनगर 

 

अंतर्राज्यीय शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश, 45 टेट्रा पैक व 07 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब तथा दो अदद मोटरसाईकिल के साथ 03 शराब तस्करों को किया गया गिरफ्तार

 

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज श्री अमित कुमार सक्सेना के नेतृत्व अवैध शराब बिक्री/परिवहन/निष्कर्षण की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सेवरही पुलिस टीम द्वारा दिनांक 11.02.2025 को 03 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 45 पैक 8 पीएम प्रत्येक 180 एमएल व 07 बोतल रायल स्टैग प्रत्येक 750 एमएल अवैध अंग्रेजी शराब तथा 02 अदद मोटरसाईकिल की बरामदगी की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 37/2025 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

 

अपराध का तरीका

अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हमारा घर बिहार में है जहां पर शराब पूर्ण रूप से बंद है तथा जहां से हम लोग उ0प्र0 के आसपास बार्डर क्षेत्रो से शराब भठ्ठीयो से शराब खरीदकर बिहार में ले जाकर ऊंचे दामो पर बेचते है।   

पंजीकृत अभियोग

मु0अ0सं0 37/2025 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम थाना सेवरही जनपद कुशीनगर

गिरफ्तार अभियुक्त

1-राजकुमार यादव पुत्र नन्दलाल निवासी ग्राम भगवानपुर थाना नदी जिला पश्चमी चम्पारण बिहार 

2-गुड्डू कुमार पुत्र अभिमुन्यु राम निवासी बैरिया चुडिहरवा टोला थाना बैरिया जनपद पश्चमी चम्पारण बिहार  

3-मोहम्मद सैफ अली पुत्र नासिर हुसैन निवासी पुजहा पटजीरवा थाना श्रीनगर पुजहा जनपद पश्चमी चम्पारण बिहार।

 

बरामदगी का विवरण-(कुल कीमत लगभग 1,50,000/- रूपये) 

1-45 पैक 8 पीएम (प्रत्येक 180 एम0 एल0 ) व 07 बोतल रायल स्टेज (प्रत्येक 750 एम0एल0) 

2-02 अदद मोटरसाईकिल सुपर स्पेलण्डर नं0 BR22BD9084 व अपाची (बिना नं0 प्लेट की) 

बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

1-थानाध्यक्ष श्री धीरेन्द्र राय थाना सेवरही जनपद कुशीनगर

2-उ0नि0 संदीप कुमार वर्मा थाना सेवरही जनपद कुशीनगर

3-का0 शुभम यादव थाना सेवरही जनपद कुशीनगर

4-का0 प्रदीप यादव थाना सेवरही जनपद कुशीनगर

5-का0 उपेन्द्र कुमार थाना सेवरही जनपद कुशीनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *