प्रवीण शाही
सफल समाचार कुशीनगर
14 माह की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिऱफ्तार
दिनांक 13.02.2025 को थाना विशुनुपरा अन्तर्गत ग्राम गौरी श्रीराम टोला बंगला में एक 14 माह की बच्ची के साथ दुष्कर्म की सूचना प्राप्त हुई । पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा तत्काल प्रकरण का संज्ञान लेते हुए थाना विशुनपुरा पर मु0अ0सं0 30/2025 धारा 65(2) भा0न्या0सं0 व 5M/6 पास्को एक्ट में अभियोग पंजीकृत कराया गया तथा अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु कड़े निर्देश दिये गये । जिसके क्रम में थाना विशुनपुरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 14.02.2025 को मुकदमे से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त दूधनाथ प्रसाद पुत्र कुमार प्रसाद निवासी गौरी श्रीराम थाना विशुनपुर जनपद कुशीनगर उम्र लगभग 63 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है । त्वरित विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त के विरुद्ध आरोप पत्र शीघ्र से शीघ्र मा0 न्यायालय में दाखिल करते हुए फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाने व अभियुक्त को कठोर सजा दिलाने के लिए टीम गठित कर दी गयी है।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 030/2025 धारा 65(2) भा0न्या0सं0 व 5M/6 पास्को एक्ट थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
गिरफ्तार अभियुक्त
दूधनाथ प्रसाद पुत्र कुमार प्रसाद निवासी गौरी श्रीराम थाना विशुनपुर जनपद कुशीनगर
गिरफ्तार करने वाली टीम
1-प्र0नि0 राजू सिंह थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
2-उ0नि0 सौरभ गिरी थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
3-हे0का0 संतोष चौरसिया थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
4-का0 दीपक मौर्या थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
5-म0का0 स्वर्णिमा सिंह थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर