प्रवीण शाही
सफल समाचार कुशीनगर
जनपद कुशीनगर के किसान पी0 जी0कालेज तमकुहीरोड मे स्वर्ण जयन्ती समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि दी0द0उ0गो0वि0वि0कि कुलपति प्रो0पूनम टंडन ने कहा जिस देश मे महिला आगे बढेगी वह देश आगे बढेगा और मुझे खुशी है कि छात्राओं शिक्षा मे आगे आ रही है।
उन्होने कहा गो0वि0वि0मे 350 महाविद्यालय है जिसमे 2 लाख 62हजार छात्र एवं 1लाख72हजार छात्राये है।उन्होने कहा वि0वि0तभी आगे बढेगा जब महाविद्यालय साथ होगा।सांसद शशांक मणी त्रिपाठी ने कहा कि जब तक मानव उर्जा नही उठेगी तब तक अपना क्षेत्र आगे नही बढेगा।भाजपा समाज को आगे बढाने कि बात करती है वही पं0दीनदयाल उपाध्याय कि सोच को मै धन्यवाद ज्ञापित करता हुँ जिन्होने एकात्म मानववाद से समाज मे छुपी हुयी शक्ति को प्रेरणा दी।विशिष्ट अतिथि विधायक डा०असीम कुमार राय ने कहा योगी एवं मोदी जी पर आपने विश्वास कर प्रदेश एवं देश के विकास मे जो अपना सहयोग दिया है आजीवन उसी के बदौलत सङक,शिक्षा,स्वास्थ्य,बिजली पर तेजी से काम हो रहा है।
विशिष्ट अतिथि पूर्व प्राचार्य वेदप्रकाश पाण्डेय ने विस्तार से महाविद्यालय पर प्रकाश डाला। क्षेत्रीय संगठन मंत्री पूर्वी धनश्याम शाही, भाजपा जिलाध्यक्ष कुशीनगर दुर्गेश राय ने भाजपा के उपलब्धियो को बताया अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक नन्दकिशोर मिश्र अध्यक्षता किया।नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनियाजायसवाल,तमकुहीराज प्रमुख प्रतिनिधि वशिष्ठ राय उर्फ गुड्ड राय,पूर्व चेयरमैन त्रिभुवन जायसवाल,केन युनियन अध्यक्ष धीरेन्द्र राय उर्फ राजू राय कि0पी0जी0कालेज प्रबंधक अनूप राय,पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र ने शिक्षको ने अतिथियो का स्वागत किया। छात्राओ ने सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमे राधा कृष्ण एवं छात्र,छात्राओ द्वारा हाथो मे तिरंगा लहराते हुए मंचन को लोगो ने काफी सराहा। कुलपति प्रो0पूनम टंडन का भव्य स्वागत छात्राओ,शिक्षको व प्रबंध कमेटी द्वारा किया गया।
काशीनाथ ठकुराई , मखन जायसवाल, प्रवीण शाही,संजय राय, श्रीनिवासन राय, अजय राय,गोविन्द शाही, मारकण्डे राय, अजय सिंह, जगदीश प्रसाद, प्रदीप यादव, विपिन कुमार,आदित्य यादव, राजेश श्रीवास्तव रबि राय विकास सिंह, अजय शाही मनीष राय थानाध्यक्ष सेवरही सहित आदि गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।