दी द उ गोरखपुर विश्वविद्यालय की स्थापना के इस हीरक जयंती वर्ष पर ‘वैष्णवी महिला महाविद्यालय’, रामपुर राजा, निकट: माधोपुर बुजुर्ग / लतवां चट्टी

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

प्रवीण शाही

सफल समाचार कुशीनगर

दी द उ गोरखपुर विश्वविद्यालय की स्थापना के इस हीरक जयंती वर्ष पर ‘वैष्णवी महिला महाविद्यालय’, रामपुर राजा, निकट: माधोपुर बुजुर्ग / लतवां चट्टीइन।

दी द उ गोरखपुर विश्वविद्यालय की स्थापना के इस हीरक जयंती वर्ष पर ‘वैष्णवी महिला महाविद्यालय’, रामपुर राजा, निकट: माधोपुर बुजुर्ग / लतवां चट्टी / सुकदेव बसपट्टी, ब्लाक:
जनपद : कुशीनगर, उ० प्र० के ब्लाक स्तरीय नोडल केंद्र के प्रांगण में आयोजित ब्लाक स्तरीय खेल, तथा गीत, संगीत, नाट्य आदि, प्रतियोगिताओं में हमारा महाविद्यालय विद्यावती देवी महाविद्यालय, झरही, तमकुहीराज, जनपद: कुशीनगर, उ० प्र० ओवर आल चैम्पियन बनकर उभरा।

इस हेतु ओवर आल विजेता विद्यावती देवी महाविद्यालय के प्राचार्य के रूप में और उक्त प्रतियोगिता के अंतिम दिन आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये मैं डा० अभय कुमार राय ‘समाजशास्त्री’, इस आयोजन में सबसे महत्वपूर्ण और सफल भूमिका निभाने वाले ‘वैष्णवी महिला महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या श्रीमती बीना राय और प्रबंध तंत्र के पदाधिकारीगण सर्वश्री रमेश चंद्र ,यादव, संदीप कुशवाहा, महेंद्र कुमार, सुधीर सिंह, गुड्डू राय, हरिश्चंद्र यादव, राधेश्याम यादव, आयुष श्रीवास्तव, अनिल राय, हर्षित राय, रवि पाण्डेय,शिखा राय,सुप्रिया यादव,संदीप सिंह,राणा मिश्रा, बृजकिशोर, सचिन यादवआदि सहित समस्त प्रतिभागी छात्र-छात्राओं में खुशी एव हर्ष की बात है इस कालेज के प्रबंधक बबलू राय ने कहा कि इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

/ सुकदेव बसपट्टी, ब्लाक:

जनपद : कुशीनगर, उ० प्र० के ब्लाक स्तरीय नोडल केंद्र के प्रांगण में आयोजित ब्लाक स्तरीय खेल, तथा गीत, संगीत, नाट्य आदि, प्रतियोगिताओं में हमारा महाविद्यालय विद्यावती देवी महाविद्यालय, झरही, तमकुहीराज, जनपद: कुशीनगर, उ० प्र० ओवर आल चैम्पियन बनकर उभरा।

 

इस हेतु ओवर आल विजेता विद्यावती देवी महाविद्यालय के प्राचार्य के रूप में और उक्त प्रतियोगिता के अंतिम दिन आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये मैं डा० अभय कुमार राय ‘समाजशास्त्री’, इस आयोजन में सबसे महत्वपूर्ण और सफल भूमिका निभाने वाले ‘वैष्णवी महिला महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या श्रीमती बीना राय और प्रबंध तंत्र के पदाधिकारीगण सर्वश्री रमेश चंद्र ,यादव, संदीप कुशवाहा, महेंद्र कुमार, सुधीर सिंह, गुड्डू राय, हरिश्चंद्र यादव, राधेश्याम यादव, आयुष श्रीवास्तव, अनिल राय, हर्षित राय, रवि पाण्डेय,शिखा राय,सुप्रिया यादव,संदीप सिंह,राणा मिश्रा, बृजकिशोर, सचिन यादवआदि सहित समस्त प्रतिभागी छात्र-छात्राओं में खुशी एव हर्ष की बात है इस कालेज के प्रबंधक बबलू राय ने कहा कि इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *