प्रवीण शाही
सफल समाचार कुशीनगर
थाना तमकुहीराज पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के मामले में तीन नफर अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार
दिनांक 18.02.2025 को थाना तमकुहीराज क्षेत्रान्तर्गत अनीस अंसारी पुत्र स्व0 हलीम अंसारी निवासी भटवलिया न0 02 उम्र करीब 55 वर्ष का अपने पुत्रों 1. कमरुद्दीन 2. मेहमदी 3. सैयद अंसारी से जमीन के बेचे हुए रुपयों के बटवारे को लेकर वाद-विवाद के दौरान तीनों पुत्रो के द्वारा अपने पिता के साथ मार पीट की गयी व सिर में ईट मार कर घायल कर दिया। घायल अनीस अंसारी को परिवार जनों द्वारा सीएचसी तमकुहीराज में ले जाया गया जहां ईलाज दौरान मृत्यु हो गयी। प्रकरण में प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 51/2025 धारा 105 बीएनएस0 में अभियोग पंजीकृत कर थाना तमकुहीराज पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगणों 1. कमरुद्दीन 2. मेहमदी 3. सैयद अंसारी पुत्रगण अनीस अंसारी निवासी भटवलिया नं0 2 थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 51/2025 धारा 105 बीएनएस थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1-कमरूद्दीन पुत्र अनीस अंसारी निवासी भटवलिया नं0.2 वार्ड नं0.11 वैष्णव नगर थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
2-मेहदी हसन पुत्र अनीस अंसारी निवासी भटवलिया नं0.2 वार्ड नं0.11 वैष्णव नगर थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
3-सैयद अंसारी पुत्र अनीस अंसारी निवासी भटवलिया नं0.2 वार्ड नं0.11 वैष्णव नगर थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
बरामदगी का विवरण
1- घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल (ईट)
गिरफ्तार करने वाली टीम
1-प्र0नि0 अमित शर्मा थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
2-उ0नि0 संदीप सिह थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
3-उ0नि0 श्री मृत्युन्जय सिंह थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
4-हे0का0 परमहंस सिह थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
5-का0 मोहित उपाध्याय थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
6-का0 सचिन विश्वकर्मा थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर