विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
थाना हनुमानगंज पुलिस द्वारा 11 बोटा आम की हरी लकड़ी मय एक अदद ट्रैक्टर व ट्राली बरामद
जनपद कुशीनगर में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 22.02.2025 को थाना हनुमानगंज पुलिस द्वारा 11 बोटा आम की हरी लकडी व एक अदद ट्रैक्टर मय ट्राली की बरामदगी की गयी। बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 21 /2025 धारा 4/10 उत्तर प्रदेश ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्रों में वृक्षों का संरक्षण अधि0 व 3/28 उ०प्र० ट्रांज़िट ऑफ़ टिम्बर एंड अदर फारेस्ट प्रोड्यूस रूल्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पंजीकृत अभियोग
21/2025 धारा 4/10 उत्तर प्रदेश ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्रों में वृक्षों का संरक्षण अधि0 व 3/28 उ०प्र० ट्रांज़िट ऑफ़ टिम्बर एंड अदर फारेस्ट प्रोड्यूस रूल्स एक्ट
बरामदगी विवरण
11 बोटा आम की हरी लकडी व एक अदद ट्रैक्टर मय ट्राली
बरामदगी करने वाली टीम
1- प्र0नि0 मनीष कुमार पाण्डेय थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर
2- उ0नि0 रामसिंह थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर
3- हे0का0 अरविन्द गिरि थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर
4- आरक्षी विक्रान्त शुक्ला थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर
5- आरक्षी ज्ञानप्रकाश चौहान थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर