सफल समाचार
आम आदमी पार्टी की बैठक जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई संपन्न
“संविधान लोकतंत्र बचाओ” अभियान संकल्प लिया गया
सोनभद्र । शक्ति नगर सोनभद्र में आम आदमी पार्टी ने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर “संविधान लोकतंत्र बचाओ” अभियान के लिए संकल्प लिया गया। प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह के आह्वान पर जिले भर में कार्यकर्ता छोटे छोटे तिरंगा शाखा लगाकर संविधान व लोकतंत्र बचाओ अभियान के चलाएंगे, जिले के कार्यकर्ता क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर आंदोलन और सार्वजनिक स्थानों पर साफ सफाई कर रचनात्मक काम करेंगे। संजय सिंह प्रदेश भर में 16 कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे। 23 मार्च को लखनऊ में प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए शक्तिनगर नगर कार्यकर्ता पहुंचेंगे है।मुख्यअतिथि जिलाध्यक्ष रमेश गौतम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा देश प्रदेश की डबल इंजन सरकार में भारत की अस्मिता खतरे में है, मोदी के दोस्त अमेरिकी राष्ट्रपति के आदेश पर देश के युवा जो रोजी रोजगार की तलाश में अमेरिका गए थे किसी तरह हथकड़ी और बेड़ियों में जकड़कर, चेहरे पर अपराधियों की तरह नकाब लगाकर भारत में डिपोर्ट किया गया। ये देश के लिए शर्म की बात थी।विशिष्ट अतिथि के रूप में *वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष संतोष त्यागी* ने कहा अदानी का मामला जो दो राष्ट्रों के नागरिकों के फ्राड का मामला है, मोदी जी उसे निजी मामला बताते है, लेकिन जब USAID की बात पर ट्रंप के बयान को राष्ट्र का निजी मामला नहीं बताते। इस दोहरे चरित्र से देश की अस्मिता खराब हो रही है।बैठक की अध्यक्षता कर रहे नगर अध्यक्ष परमेश्वर कुशवाहा ने कहा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए हम कार्यकर्ता गांव गांव में तिरंगा शाखा आयोजित कर संगठन को मजबूती दिया जाएगा। बैठक में राम जी सिंह मौर्य, डॉ राम आसरे पटेल,राकेश भारती, शुभम मिश्रा, पवन शर्मा, राज कमल चौहान, सब्बीर अहमद, रवि प्रकाश राजभर, रतन कुशवाहा, अवनीश सिंह, राज कुमार ठाकुर, रणजीत सिंह, विष्णु प्रजापति, एस पी गुप्ता, विजय विश्वकर्मा, सुमित कुमार, अमित कुमार, मोहम्मद अल्ताफ अहमद, आदि शामिल रहे।