सफल समाचार
शेर मोहम्मद
ऑप्टेशिया फाउंडेशन के संस्थापक आदित्य नाथ मिश्रा ने देवरिया के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) प्रत्युष पांडे जी (आईएएस) से मुलाकात कर संस्था के विज़न, मिशन और ‘सपनों की पाठशाला’ प्रोजेक्ट की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की।
इस मुलाकात का मुख्य उद्देश्य था, बरेली में सफलतापूर्वक चल रहे ‘सपनों की पाठशाला’ प्रोजेक्ट को अब देवरिया में भी शुरू करना। आदित्य नाथ मिश्रा ने बताया कि इस पहल का मकसद छात्रों को बेहतर शिक्षा और व्यावहारिक कौशल से जोड़ना है, ताकि वे भविष्य के लिए तैयार हो सकें।
सीडीओ प्रत्युष पांडे (आईएएस) ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा में नवाचार और सामूहिक प्रयासों से ही समाज का सर्वांगीण विकास संभव है। दोनों पक्षों ने मिलकर देवरिया के विभिन्न स्कूलों में नई योजनाओं को लागू करने पर सहमति जताई।
आदित्य नाथ मिश्रा ने कहा, “ऑप्टेशिया फाउंडेशन का लक्ष्य सिर्फ शिक्षा को बढ़ावा देना ही नहीं, बल्कि बच्चों में आत्मविश्वास, रचनात्मकता और कौशल विकास को प्रोत्साहित करना भी है।”
इस बैठक से स्पष्ट हुआ कि जल्द ही ऑप्टेशिया फाउंडेशन देवरिया में भी अपनी परियोजनाओं को शुरू करेगा, जिससे जिले के छात्रों को आधुनिक शिक्षण विधियों और कौशल प्रशिक्षण का लाभ मिलेगा।