महाशिवरात्रि पर आदिवासियों ने की बड़ा देव की पूजा

Uncategorized उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार

महाशिवरात्रि पर आदिवासियों ने की बड़ा देव की पूजा

– गोंगपा कार्यकर्ताओं ने आदिवासी सम्मेलन में लिया हिस्सा

– घोरावल विधानसभा क्षेत्र के उम्भा गांव स्थित हेलीपैड के पास हुआ आयोजन

फोटो:

सोनभद्र। घोरावल विधानसभा क्षेत्र के उम्भा गांव स्थित हेलीपैड के पास बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व पर आदिवासियों ने बड़ा देव की पूजा की। इस मौके पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की ओर से आदिवासी सम्मेलन का आयोजन किया गया , जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए।सर्वप्रथम बड़ा देव पूजन के बाद मौके पर मौजूद गोंगपा कार्यकर्ताओं के साथ ही आदिवासियों को हल्दी, चावल से तिलक लगाकर स्वागत किया गया।मुख्य अतिथि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामाशंकर पोया ने कहा कि महाशिवरात्रि पर महाराज शंभु छल से विष मुद्रा/ वेहोशी में हो गए थे बाद में वे होश में हुए थे। विशिष्ट अतिथि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष रामनरेश पोया ने कहा कि महाशिवरात्रि पर्व पर बड़ा देव महाराज की पूजा आदिवासियों द्वारा लंबे अरसे से की जाती है। अतिविशिष्ट अतिथि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला प्रवक्ता एडवोकेट संतोष कुमार ने कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर आदिवासी सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। जिसमें आदिवासियों की विभिन्न समस्याओं पर विचार व्यक्त किया गया। साथ ही समस्याओं के समाधान के बारे में भी विधिक जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कैलाश नेताम व संचालन राजेंद्र मरपची ने किया।इस मौके पर राष्ट्रीय प्रचार मंत्री आरके अर्मो, रीनू भारतीय सदस्य महिला मोर्चा कार्यकारिणी ने भी अपना विचार व्यक्त किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जगरनाथ ओरकरे, रामनन्दन सिंह नेटी, रामराज गोड, वंशराज गोड़, रामकुमार नेताम, रामराज नेटी, राजेन्द्र टेकाम, शेरा सिंह आयाम, सेवालाल कोल, भगवान दास आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *