मनमोहन राय
सफल समाचार लखनऊ
एक बार फिर विधानसभा में विरोधियों पर आक्रामक दिखे नगर विकास एवं उर्जा मंत्री ए.के. शर्मा।
बिजली विभाग के सवालों पर विपक्ष को तथ्यों के साथ दिया ज़ोरदार जवाब।
लाईनमैन हो या यूपीपीसीएल का चेयरमैन,
गड़बड़ी करने पर बड़े से बड़े अधिकारी को बख्शा नहीं जायेगा- ए.के. शर्मा।
बिजली बिल में गड़बड़ी करने वाले 3 हजार संविदा और 85 विभागीय विद्युत कर्मियों की हमने सेवा समाप्त कर उनके ऊपर FIR भी किया- ए.के. शर्मा।
प्रदेश के इतिहास में सबसे ज़्यादा और देश के सभी राज्यों में सबसे ज्यादा बिजली आपूर्ति करने वाला राज्य उत्तर प्रदेश है- ए.के. शर्मा।
समाजवादी पार्टी की सरकार ने जिन मजरों की तरफ कभी नजर भी नहीं फेरी, ऐसे लगभग डेढ़ लाख(1.5 लाख) मजरों का विद्युतीकरण हमारी सरकार ने किया- उर्जा मंत्री ए.के. शर्मा।
बता दें कि दिनांक 28 फरवरी 2025 को विधानसभा सत्र के दौरान सदन में विपक्ष द्वारा विद्युत व्यवस्था को लेकर सवाल किया गया, जिसका उर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने एक एक कर बेबाकी और आक्रामकता के साथ जवाब दिया।
मंत्री एके शर्मा ने कहा कि बिजली बिल में गड़बड़ी करने की परंपरा को हमने पूरी तरह से खत्म करने का प्रण किया है और इस दिशा में हम बहुत तेजी के साथ कार्य कर रहे हैं।
मंत्री एके शर्मा ने कहा कि बिजली बिल में गड़बड़ी करने वाले 3 हजार संविदा और 85 विभागीय विद्युत कर्मियों की हमने सेवा समाप्त कर दिया , और कई के ऊपर FIR भी किया गया है।
उन्होंने कहा कि हम सभी जनप्रतिनिधियों से भी अपील किया जहाँ कहीं भी आपको गड़बड़ी नजर आये, जिस भी कर्मचारी की गलती नजर आये आप हमको सूचित करें , चाहे लाईनमैन हो या यूपीपीसीएल का चेयरमैन हम किसी को बख्शेंगे नहीं।
मंत्री एके शर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद से अबतक सबसे ज्यादा बिजली कनेक्शन किसानों को हमने दिया, साथ ही हमने किसानों के बकाये बिल को माफ किया और किसानों को मुफ्त बिजली देने का भी काम हम कर रहे हैं
मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा कि जिस तरह विपक्षी डिजिटल और टेक्नोलॉजी से परिपूर्ण महाकुम्भ के सफल आयोजन की कल्पना नहीं की थी उसी तरह बिजली विभाग में स्मार्ट मीटर लगने की क्रांति से आश्चर्यचकित हैं विरोधी
मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश ने बीते पिछले वर्ष गर्मी में पूरे देश में सबसे ज्यादा विद्युत आपूर्ति करने वाला राज्य बना है। हम आगे भी इसे जारी रखेंगे