रेणुकूट सभासद नौशाद को आदतन अपराधी की नोटिस वापस हो

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार  

रेणुकूट सभासद नौशाद को आदतन अपराधी की नोटिस वापस हो

• ठेका मजदूर यूनियन ने डीएम व एसपी को भेजा पत्र
• जनप्रतिनिधि का उत्पीड़न लोकतंत्र के लिए अशुभ

रेनूकूट, सोनभद्र।रेणुकूट नगर पंचायत के सभासद और श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत ठेका मजदूर यूनियन के विशिष्ट सदस्य नौशाद मियां के ऊपर एसडीएम दुद्धी द्वारा 129 जी बीएनएसएस की धारा में आदतन अपराधी की दी गई नोटिस महज उत्पीड़न के लिए है और इसे तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाना चाहिए। इस आशय का पत्र आज डीएम और एसपी को ठेका मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष कृपाशंकर पनिका ने भेजा।पत्र में कहा गया कि नौशाद मियां का 20 साल का स्वच्छ जनपक्षधर राजनीति का जीवन रहा है। नौशाद मियां का कोई भी आपराधिक इतिहास नहीं रहा है। पूर्व में उनके ऊपर जो एकाध मुकदमे हैं भी तो वह जन आंदोलन के संदर्भ में है, ना कि किसी अपराध के कारण हैं। वह बेहद शांतिपूर्ण प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं और यही वजह है कि लगातार वह और उनके परिवार के सदस्य रेणुकूट नगर पंचायत के सम्मानित सदस्य चुने जाते रहे हैं। इस समय नौशाद खुद रेणुकूट नगर पंचायत के सदस्य हैं और वह पंजीकृत व जनपद की प्रतिष्ठित ठेका मजदूर यूनियन के विशिष्ट सदस्य के रूप में चयनित हुए हैं। उनकी छवि को धूमिल करने और उनका उत्पीड़न करने के लिए थाना पिपरी की भेजी गई रिपोर्ट को आधार बनाकर उप जिलाधिकारी दुध्दी द्वारा बीएनएसएस की धारा 129 जी की नोटिस भेजना लोकतंत्र के लिए अशुभ है।कृपाशंकर पनिका ने कहा कि जन प्रतिनिधियों का बेवजह उत्पीड़न लोकतांत्रिक व प्रशासनिक गतिविधियों को बाधित करेगा और जनता की निगाह में प्रशासन के प्रति आस्था का क्षरण करेगा। ऐसे में सभासद नौशाद मियां के ऊपर आदतन अपराधी के नोटिस को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने के लिए एसडीएम दुध्दी को निर्देशित करने का डीएम से आग्रह किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *