अजीत राय
सफल समाचार बलिया
चोरों ने बारात से बोलेरो उड़ाया
सिकंदरपुर(बलिया)बारात लेकर गई महरो निवासी युवक की बोलोरो चोरी हो जाने से बाराती व घरातियों में सनसनी फैल गई। चालक की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार इस सम्बन्ध में स्थानीय थानांतर्गत महरो गांव निवासी विकेश ठाकुर पुत्र गोविन्द ठाकुर ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि वह अपना बोलेरो नम्बर up54n8027 दो मार्च को बारात बुकिंग में ईसार पीठा पट्टी से थाना सुखपुरा अन्तर्गत बरवा बिसुखिया गांव लेकर आया था।गाडी खड़ी कर खाना खाने चला गया। वापस लौट कर आया तो देखा गाड़ी नदारत थी जिसे मैं घबरा गया और चारों तरफ काफी तलाश के बाद भी गाड़ी का पता नहीं चला।गाड़ी मालिक विकेश ठाकुर की तहरीर पर पुलिस ने बुधवार को अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।