सफल समाचार
प्राथमिक विद्यालय में धूम -धाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव कार्यक्रम
मुख्य अतिथि रंजना चौधरी ने भारत की प्रथम शिक्षिका सावित्रीबाई फुले जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ
सोनभद्र । उच्च प्राथमिक विद्यालय धूमा के प्रांगण में उच्च प्राथमिक विद्यालय धूमा और प्राथमिक विद्यालय पचफेड़ी का संयुक्त रूप से शारदा और वार्षिकोत्सव कार्यक्रम धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख, दुद्धी रंजना चौधरी ने आधुनिक भारत की प्रथम शिक्षिका, नारी शिक्षा की प्रेरणापुंज क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया। कल उनकी पुण्यतिथि थी इस अवसर पर उन्हें याद करते हुए महिला विकास और बालिका शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा के क्षेत्र में उनके महान योगदान पर उन्हें याद किया और बच्चों को सुभेच्छा देते हुए उच्च शिक्षा ग्रहण कर जीवन मे अनवरत बढ़ते रहने का आशीर्वाद प्रदान किया। ब्लॉक प्रमुख ने उच्च प्राथमिक विद्यालय धूमा के प्रांगण में एक सांस्कृतिक मंच और प्राथमिक विद्यालय पचफेड़ी में पानी की समस्या को देखते हुए जल्द से जल्द सोलर वाटर पम्प की स्थापना का भरोसा दिया। कार्यक्रम संचालक अवधेश कन्नौजिया ने पूर्व न्यायाधीश का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम अध्यक्ष राम प्रसाद यादव (ग्राम प्रधान धूमा) ने शिक्षा के महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सभी अभिभावकों से बच्चों को निरंतर विद्यालय भेजने और नामांकन हेतु विशेष अनुरोध किया।नृत्य और नाटक की अद्भुत छटा बिखेर कर छोटे छोटे बच्चों से साबित किया कि उन्हें मौका मिले तो उनके अंदर की प्रतिभा किसी भी मंच पर अपने कौशल से सबको मंत्रमुग्ध कर सकती है।ARP गणित अखिलेश कुशवाहा ने शारदा के विषय मे अभिभावकों को विस्तार से समझाया और उसके महत्व पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम समन्वयक संतोष कुमार और मंच संचालक राकेश शर्मा ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति व कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी अध्यापकों, शिक्षामित्रों और अभिभावकों को धन्यवाद दिया।कार्यक्रम के अंत मे अवधेश कन्नौजिया द्वारा मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान धूमा, smc अध्यक्षा और सभी अध्यापकों को उपहार प्रदान कर उनका धन्यवाद किया गया। सभी बच्चों को मिष्ठान और फल वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।कार्यक्रम में सूर्यभान राव, अतुल कुमार, प्रवीण यादव, साधना साह, कौशल कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, विद्यासागर, लखन लाल व अन्य अध्यापकगण उपस्थित रहें।