विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
थाना हनुमानगंज पुलिस द्वारा चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
जनपद कुशीनगर में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 12.03.2025 को थाना हनुमानगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 34/2025 धारा 303(2) /317(2) बीएनएस से संबंधित अभियुक्त मनोज निषाद उर्फ मगनू पुत्र रूदल निषाद साकिन दौनहा थाना धनहा जनपद पश्चिमी चम्पारण राज्य बिहार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल 01. स्पेलेन्डर प्लस रजि0 नं0 BR22V5549, 02. HF Delux रजि0 BR22AA3959 बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 34/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस
गिरफ्तार अभियुक्त
मनोज निषाद उर्फ मगनू पुत्र रूदल निषाद साकिन दौनहा थाना धनहा जनपद पश्चिमी चम्पारण राज्य बिहार
विवरण बरामदगी
चोरी की दो अदद मोटरसाइकिल
01. स्पेलेन्डर प्लस रजि0 नं0 BR22V5549
02. HF Delux रजि0 BR22AA3959
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1- प्र0नि0 मनीष कुमार पाण्डेय थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर
2- उ0नि0 सुरेश सिंह थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर
3- हे0का0 अरविन्द गिरि थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर
4- का0 विक्रान्त शुक्ला थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर
5- का0 धीरज शर्मा थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर
6- का0 संजय यादव थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर