यूपीएस मऊकला में शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव सम्पन्न

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार 

प्रतिभाओं को प्रदर्शित कर जश्न मनाने का अवसर प्रदान करता है वार्षिकोत्सव:बबलू

– वार्षिकोत्सव विद्यालय की पूरे वर्ष की उपलब्धियों का जश्न है  – डॉ बृजेश महादेव 

– यूपीएस मऊकला में शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव सम्पन्न

सोनभद्र। शासनादेश के अनुपालन में उच्च प्राथमिक विद्यालय मऊकला में शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बतौर मुख्य अतिथि बबलू धांगर पूर्व जिला पंचायत सदस्य सोनभद्र ने कहा कि विद्यालय के लिए वार्षिकोत्सव एक महत्वपूर्ण आयोजन है, जो छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए एक साथ आने, प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने और विद्यालय की उपलब्धियों का जश्न मनाने का अवसर प्रदान करता है।समारोह का संचालन कर रहे डॉक्टर बृजेश महादेव ब्लाक स्काउट मास्टर नगवां सोनभद्र ने कहा कि वार्षिकोत्सव में भाग लेने से छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ता है। वार्षिकोत्सव विद्यालय की पूरे वर्ष की उपलब्धियों का जश्न मनाने का एक अवसर है. छात्रों को अपनी प्रतिभाओं को मंच पर प्रदर्शित करने का अवसर देता है, इससे विद्यालय में एक सकारात्मक और उत्सवपूर्ण माहौल बनाता है और विद्यालय समुदाय में एकता और गौरव की भावना को बढ़ावा देता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक प्रभु नारायण सिंह ने की। मुख्य अतिथि द्वारा सरस्वती पूजन के साथ समारोह प्रारम्भ हुआ। बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सबका मन मोह लिया। इस आयोजन के लिए प्रधानाध्यापक प्रभु नारायण जी एवं सहायक अध्यापक बुद्धिराम जी बधाई के पात्र हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में शांति देवी अध्यक्ष और गीता देवी गाइड कैप्टन ज्वालामुखी गाइड कम्पनी उपस्थित रहीं। डॉ बृजेश महादेव ने याद दिलाया कि इस नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मैं शुरू से ही वार्षिकोत्सव का आयोजन करता रहा हूं। शासन स्तर से वार्षिकोत्सव मनाए जाने का आदेश मेरे लिए गर्व की बात है। समारोह के अंतिम चरण में कक्षा आठ के बच्चों का विदाई भी की गयी। सभी अतिथियों द्वारा बच्चों को आशीर्वचन दिया गया। समारोह में रविंद्र, रेशमा, गुड्डी, रेनू व साधना को बेस्ट छात्र छात्रा के रूप में सम्मानित किया गया। अंत में प्रधानाध्यापक महोदय द्वारा सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए समापन की घोषणा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *