बीएससी छात्रा ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

 

विश्वजीत राय 

सफल समाचार कुशीनगर 

बीएससी छात्रा ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

 

कुशीनगर। बिशुनपुर इलाके में एक बीएससी की छात्रा प्रतिभा सैनी (21 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह वर्ष 2022 से मकान मालिक राजेश सिंह के घर किराए पर रहकर पढ़ाई कर रही थी। घटना 21 मार्च 2025 को सुबह करीब 10:30 बजे की है।

प्रतिभा सैनी, ग्राम पिपरा जाटामपुर खुशीपट्टी की निवासी थी। आत्महत्या से पहले उसने अपनी मां बैली देवी और भाई मोहित सैनी से कई बार फोन पर बात की थी। आखिरी कॉल सुबह 9:00 बजे के बाद हुआ, जिसके बाद प्रतिभा का फोन स्विच ऑफ हो गया।

जब भाई मोहित सैनी चिंतित होकर किराए के मकान पर पहुंचा, तो उसने बहन को फंदे से लटकता हुआ पाया। वह तुरंत फंदा काटकर उसे बचाने की कोशिश करने लगा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी गौरव शुक्ल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतका की मां, भाई और मकान मालिक से पूछताछ की और आवश्यक जानकारी जुटाई।

 

इंस्पेक्टर ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इसके अलावा, मृतका के मोबाइल का कॉल डिटेल निकाला जाएगा ताकि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा सके।

 

क्या आत्महत्या या कुछ और?

 

पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। अब तक आत्महत्या के पीछे कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। पुलिस पारिवारिक, मानसिक दबाव या अन्य किसी संभावित कारण की जांच कर रही है।

 

पुलिस की संभावित जांच बिंदु:

 

क्या मृतका किसी मानसिक तनाव में थी?

 

 क्या किसी के साथ अनबन या दबाव था?

 

कॉल डिटेल से कोई संदिग्ध बातचीत सामने आती है या नहीं?

 

 क्या यह आत्महत्या है या किसी अन्य एंगल से भी जांच की जरूरत है?

 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज

 

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी। फिलहाल पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।

 

इस घटना ने इलाके में शोक और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि एक होनहार छात्रा ने ऐसा कदम क्यों उठाया। अब सबकी नजर पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *