श्रमिक नेता को बदनाम करने की गहरी साजिश

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार 

श्रमिक नेता को बदनाम करने की गहरी साजिश

• दर्जनों मजदूरों ने दिया सीजीएम ओबरा को पत्रक

ओबरा, सोनभद्र। ठेका मजदूर यूनियन के उपाध्यक्ष तीरथराज यादव के ऊपर फर्जी आरोप लगाकर उन्हें बदनाम करने के खिलाफ आज दर्जनों मजदूरों ने मुख्य महाप्रबंधक, ओबरा तापीय परियोजना को पत्रक दिया। यह जानकारी यूनियन के जिला संयुक्त मंत्री मोहन प्रसाद ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में दी।पत्रक में कहा गया कि प्रतिष्ठित ठेका मजदूर यूनियन के जिला उपाध्यक्ष तीरथराज यादव के ऊपर कतिपय निहित स्वार्थ की ताकतें फर्जी आरोप लगाकर उनकी छवि को धूमिल करने और उनके विरुद्ध षड्यंत्र करने का प्रयास कर रही है। कोयला संचालन खंड एक ब ताप विद्युत गृह में कार्यरत एक ठेका मजदूर राजबली भारती द्वारा अपने कार्य को सही ढंग से संचालित न करने और लगातार कार्य से अनुपस्थित रहने के कारण विभाग के अधिकारियों द्वारा उसे अनुशासन में रहने के लिए कहा गया। इसी सम्बंध में तीरथ राज यादव ने भी उनसे अनुशासन में रहकर काम करने का आग्रह किया। इसका प्रतिशोध वह यूनियन के जिला उपाध्यक्ष से निकालना चाहता है और मजदूरों को गुमराह करके हस्ताक्षर कराकर कार्रवाई की मांग कर रहा है। अनर्गल ढंग से वह पत्र में कह रहा है कि तीरथराज यादव पैसा की वसूली करते हैं। जबकि इसका सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है। पत्रक में निवेदन किया गया कि इस मामले की अपने स्तर पर जांच कराकर इस षड्यंत्र को खारिज करने के लिए आग्रह किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *