फर्जी जीएसटी अधिकारी बनकर स्क्रैप माल को बेचने वाले गैंग का खुलासा, कुल करीब 50 लाख रुपये तक की स्क्रैप बरामद

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय 

सफल समाचार कुशीनगर 

 फर्जी जीएसटी अधिकारी बनकर स्क्रैप माल को बेचने वाले गैंग का खुलासा, कुल करीब 50 लाख रुपये तक की स्क्रैप माल तथा अपराध में प्रयुक्त वाहनों(एक अदद ट्रक व एक अदद पीकप) की बरामदगी के साथ 04 शातिर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

 

दिनांक 23.3.2025 को थाना कसया क्षेत्रान्तर्गत एक वाहन संख्या U.P51AT3037 के चालक प्रमोद यादव पुत्र किसुन देव यादव द्वारा तहरीर दिया गया था कि वह सिवान राज्य बिहार से माल (स्क्रैप 20 टन) लेकर पंजाब जा रहे था कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा खुद को जीएसटी अधिकारी बताकर थाना गीडा जनपद गोरखपुर क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग के नाम पर उसको पकड़ लिया गया तथा उसके स्क्रैप के माल को कसया क्षेत्रान्तर्गत उतरवाकर ट्रक को वापस कर दिया गया था। उक्त के सन्दर्भ में थाना कसया पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री रितेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी कसया श्री कुन्दन कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस की दो टीमें लगायी गयी थी जिसके क्रम में आज दिनांक 25.03.2025 को थाना कसया व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा थाना कसया क्षेत्र से घटना में सम्मिलित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनकी निशानदेही पर बेचे गये माल 16 टन स्क्रैप व अपराध में प्रयुक्त एक अदद ट्रक व एक अदद पिकअप व स्क्रैप बिक्री का कुल 22000/ रूपये नगद बरामदगी करते हुये घटना का सफल अनावरण किया गया है । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी पुलिस टीमें लगायी गयीं हैं शीघ्र ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी ।

 

पूछताछ का विवरण

अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हमलोगों का एक संगठित गिरोह है। हमलोग तथा हमारे साथी मिलकर फर्जी जीएसटी अधिकारी बनकर माल वाहक वाहनों को रोककर उसको अपने कब्जे में लेकर ड्राईवर को गुमराह कर वाहनों पर लदे माल को गबन कर देते है। बाद में उसको बेच कर अवैध धन अर्जित करते है। दिनांक 20.03.2025 की रात्रि में हमलोगों के द्वारा ही ट्रक पर लदे माल को गायब करने की घटना को अंजाम दिया गया था।

 

पंजीकृत अभियोग

मु0अ0सं0 170/2025 धारा 127(2)/316(2)/318(4)/61(2)/317(2)/ 317(4)/317(5)/319(2) बीएनएस थाना कसया जनपद कुशीनगर

 

गिरफ्तार अभियुक्तगण

1- आलोक सिंह पुत्र राकेश सिंह निवासी वार्ड नं0 21 बुद्धनगरी थाना कसया कुशीनगर  

2- सोनू कश्यप पुत्र छिद्दू कश्यप निवासी कण्ठीपुर थाना शिवराजपुर जनपद कानपुर नगर 

3- सुनील गुप्ता पुत्र लक्ष्मण गुप्ता निवासी सिंघल जोडी थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर

4- राजेश पटेल पुत्र सूर्यभान पटेल निवासी बहोरापुर थाना कसया जनपद कुशीनगर

 

बरामदगी का विवरण (वाहन सहित कुल बरामदगी की कीमत लगभग 50 लाख रुपये)

1-16 टन स्क्रैप माल

2- स्क्रैप बिक्री का 22000/- रूपये नगद 

3-अपराध में प्रयुक्त ट्रक संख्या UP78CN0293 व पीकअप संख्या UP57AT3105

बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीम

1-प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश तिवारी थाना कसया जनपद कुशीनगर 

2-निरीक्षक आशुतोष सिंह प्रभारी स्वाट टीम कुशीनगर

3- उ0नि0 आलोक यादव स्वाट टीम कुशीनगर कुशीनगर

4- उ0नि0 अमित कुमार सिंह चौकी प्रभारी हाईवे थाना कसया जपनद 

5- उ0नि0 गौरव कुमार शुक्ल चौकी प्रभारी कुशीनगर थाना कसया कुशीनगर

6-हे0का0 सनातन सिंह स्वाट टीम कुशीनगर

7-हे0का0 सन्तोष सिंह स्वाट टीम कुशीनगर

8-हे0का0 राहुल सिंह स्वाट टीम कुशीनगर

9-हे0का0 रणजीत यादव स्वाट टीम कुशीनगर

10-हे0का0 विरेन्द्र सिंह स्वाट टीम कुशीनगर

11-का0 ऋषि पटेल स्वाट टीम कुशीनगर

12-का0 राहुल पाण्डेय थाना कसया जनपद कुशीनगर

13-का0 अमित कुमार यादव थाना कसया जनपद कुशीनगर

 

 पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस टीम को 25,000/- रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *