विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
अन्तर्जनपदीय चोरी गैंग का खुलासा, चोरी के 03 अदद मोटर साइकिल, 01 अदद पम्पिंग सेट,01 अदद मोटर पम्प, 02 अदद टुल्लू पम्प व 04 अदद सोलर पैनल व 01अदद बैट्री (कुल बरामदगी कीमत लगभग 04 लाख 50 हजार रुपये) के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कसया श्री कुन्दन सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 26.03.2025 को थाना अहिरौली बाजार पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान थाना अहरौली बाजार क्षेत्र से 04 अभियुक्तों 1. अनीश यादव पुत्र झिन्नू यादव साकिन विशुनपुरा थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर, 2. विशाल राजभर उर्फ साधू पुत्र सीताराम साकिन विशुनपुरा थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर, 3. सुनील सिंह उर्फ भुअर पुत्र राजेन्द्र सिंह साकिन विशुनपुरा थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर व 4. भुआल राजभर पुत्र स्व0 धनवन्त राजभर साकिन विशुनपुरा थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके निशानदेही पर चोरी के 03 अदद दोपहिया मोटर साइकिल (पल्सर, हीरो स्पेलेण्डर प्रो व प्लेटिना बिना नम्बर की), 01 अदद पम्पिंग सेट, 01 अदद मोटर पम्प, 02 अदद टुल्लू पम्प, 04 अदद सोलर पैनल, 01 अदद बैट्री की बरामदगी, 02 अदद मोबाइल फोन की बरामदगी की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 96/2025 धारा 303(2), 317(2), 317(5) बी.एन.एस में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अपराध करने का तरीका
अभियुक्तो द्वारा पूछ-ताछ में बतया गया कि उनका एक संगठित गिरोह है जो अपने साथियों के साथ मिलकर पहले घूम-घूम कर जनपद कुशीनगर व आस-पास के जनपदो में रेकी करते हैं और जहां सुनसान जगह पाते हैं वहां पर स्थित सामानों को चिन्हित कर मौका मिलते ही चुरा लेते हैं तथा चुराये गये सामान को बेच देते हैं और उससे प्राप्त पैसों को आपस में बांट लेते हैं। दिनांक 22.03.2025 को थाना अहिरौली बाजार के छपिया गांव के इट भट्टे पर हम लोगे द्वारा ही चोरी कारित की गयी थी।
पंजीकृत अभियोग/अपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 758/2024 धारा 303(2) बी0एन0एस0 थाना पिपराइच जनपद गोऱखपुर
2.मु0अ0सं0 120/2025 धारा 303(2) बी0एनएस0 थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर
3.मु0अ0सं0 96/2025 धारा 303(2)/317(2)/317(5) बी0एन0एस0 थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. अनीश यादव पुत्र झिन्नू यादव साकिन विशुनपुरा थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर
2. विशाल राजभर उर्फ साधू पुत्र सीताराम साकिन विशुनपुरा थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर
3. सुनील सिंह उर्फ भुअर पुत्र राजेन्द्र सिंह साकिन विशुनपुरा थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर
4. भुआल राजभर पुत्र स्व0 धनवन्त राजभर साकिन विशुनपुरा थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर
बरामदगी विवरण (कुल बरामदगी कीमत लगभग 04 लाख 50 हजार रुपये
1- 03 अदद दोपहिया मोटर साइकिल (पल्सर, हीरो स्पेलेण्डर प्रो व प्लेटिना बिना नम्बर की),
2- 01 अदद पम्पिंग सेट,
3- 01 अदद मोटर पम्प,
4- 02 अदद टुल्लू पम्प,
5- 04 अदद सोलर पैनल,
6- 01 अदद बैट्री की बरामदगी,
7- 02 अदद मोबाइल फोन
गिरफ्तार करने वाले टीम का नाम
1. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर
2. उ0नि0 गिरजेश कुमार थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर
3. उ0नि0 शुभम कुमार भार्गव थाना अहिरौली बाजार कुशीनगर
4. उ0नि0 जुगेश कुमार आनन्द थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर
5. हे0कां0 रामनिवास भार्गव थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर
6. कां0 देवेन्द्र यादव थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर
7. कां0 विजय यादव थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर
8. कां0 धर्मेन्द्र कुमार थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर
9. कां0 शिवप्रकाश थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर