गोंगपा कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित मांगों का ज्ञापन एडीएम को सौंपा

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार 

गोंगपा कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित मांगों का ज्ञापन एडीएम को सौंपा

– बलिया में जाति प्रमाणपत्र जारी कराने के लिए चल रहे धरना-प्रदर्शन का किया समर्थन
फोटो:

सोनभद्र। बलिया में जाति प्रमाणपत्र जारी कराने को लेकर चल रहे धरना-प्रदर्शन का समर्थन करते हुए गोड़वाना गणतंत्र पार्टी(गोंगपा) सोनभद्र कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर राज्यपाल को संबोधित मांगों का ज्ञापन एडीएम सहदेव कुमार मिश्रा को सौंपा।गोंगपा के जिलाध्यक्ष रामनरेश पोया ने कहा कि बलिया जिले में गोड़ और खरवार जाति के लोगों का जाति प्रमाणपत्र जारी नहीं किया जा रहा है, जिसको लेकर अनिश्चित कालीन धरना-प्रदर्शन चल रहा है। बलिया के आला अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अधिकारियों का यह कृत्य निंदनीय है।

 

गोंगपा के जिला प्रवक्ता एडवोकेट संतोष कुमार ने कहा कि बलिया जिले में आदिवासी समुदाय के लोगों के साथ उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है, जो भरतीय संविधान के नियम विरुद्ध है।उन्होंने कहा कि गोंगपा कार्यकर्ता बलिया के आदिवासियों के साथ हो रहे अन्याय पूर्ण रवैया की घोर निंदा करते हुए राज्यपाल महोदया से बलिया प्रशासन को जाति प्रमाणपत्र जारी करने का आदेश दिए जाने की मांग की है।एडीएम सहदेव कुमार मिश्रा ने ज्ञापन लेने के बाद राज्यपाल महोदया के पास ज्ञापन शीघ्र पहुंचाने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से अमर सिंह मरकाम, रामलखन सिंह टेकाम, राम सिंह पोया, प्रदीप श्याम, शेषमणि कोराम,श्रवण मराची आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *