विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश, लग्जरी वाहन से नम्बर प्लेट बदलकर तस्करी कर बिहार राज्य हेतु ले जायी जा रही 22 पेटी व 40 शीशी भिन्न-भिन्न ब्राण्ड की अंग्रेजी शराब (वाहन सहित कुल कीमत लगभग 20 लाख रूपये) के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर श्री अभिषेक प्रताप अजेय के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री/निष्कर्षण/परिवहन के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 03.04.2025 को थाना कोतवाली पडरौना पुलिस द्वारा थाना को0 पडरौना क्षेत्र से एक अदद चार पहिया वाहन होण्डा सीआरबी नं0 BR 01PJ 9613 से तस्करी कर ले जायी जा रही 22 पेटी रायल ग्रीन क्लासिक ब्लेंडेड व 40 शीशी व्हाइट एंड ब्लू व्हिस्की अंग्रेजी शराब (मेड इन हरियाणा) की बरामदगी की गयी। मौके से 01 नफर अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र लक्ष्मण मेहता निवासी ग्राम कजहा बभनी वार्ड नं0 2 थाना गाम्हारिया जनपद मधेपुरा बिहार को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 170/2025 60/63/72 आबकारी अधि0 व 341(1)/347(1) बीएनएस पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ का विवरण
पूछताछ में अभियुक्त ने द्वारा बताया गया कि मै हरियाणा राज्य से अग्रेजी शराब को लादकर बिहार राज्य में ले जाकर अधिक मूल्य पर बेच देता हूँ। और पुलिस से बचने के लिए अपनी कार का नम्बर प्लेट बदलता रहता हूँ ।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 170/2025 60/63/72 आबकारी अधि0 व 341(1)/347(1) बीएनएस
गिरफ्तार अभियुक्त
सुनील कुमार पुत्र लक्ष्मण मेहता निवासी ग्राम कजहा बभनी वार्ड नं0 2 थाना गाम्हारिया जनपद मधेपुरा बिहार
बरामदगी का विवरण वाहन सहित कुल कीमत लगभग 20 लाख रूपये
1-22 पेटी रायल ग्रीन क्लासिक ब्लेंडेड व 40 शीशी व्हाइट एंड ब्लू व्हिस्की अंग्रेजी शराब (मेड इन हरियाणा)
1-एक अदद चार पहिया लक्जरी वाहन होण्डा सीआरबी
3- दो अदद नम्बर प्लेट HR 26 BB8280, BR 01PJ 9613
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1-प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार राय थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर ।
3-उ0नि0 आकाश कुमार सिंह चौकी प्रभारी सिधुआ थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर।
4-उ0नि0 दीपक सिंह यादव थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर ।
5-का0 हरेराम यादव थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर ।
6-का0 का0 उमेश यादव को0 पडरौना जनपद कुशीनगर ।
7-का0 सूरज मौर्या थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर ।