सफल समाचार
वरिष्ठ CPIM माकपा नेता कामरेड नर्वदेश्वर पाण्डेय को किया गया याद
सोनभद्र ,रामगढ़। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी, माकपा के ब्रांच कमेटी रामगढ़ के तियरा कला ग्राम में काo नर्वदेश्वर पाण्डेय के आवास पर दूसरे स्मृति दिवस पर पार्टी जिला मंत्री नंदलाल आर्य और जिला कमेटी साथियों के मौजूदगी में उनको याद करते हुए सबसे पहले उनके छायाचित्र पर पर पुष्प अर्पित कर उनको सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए विचार प्रकट किया गया। पार्टी के मंत्री परिषद सदस्य और पूर्व जिला मंत्री कामरेड प्रेमनाथ द्वारा झंडारोहण किया गया। इस अवसर पर मुख्यरूप से माकपा जिला मंत्री नन्दलाल आर्य , का. प्रेमनाथ जिला मंत्री जनपद सोनभद्र,परिषद सदस्य का. हनुमान प्रसाद, शाखा मंत्री चुर्क, काo अमृत लाल , काo छोटेलाल , का. वेदव्यास , काo शुकवारी देवी, शाखा मंत्री रामगढ़ एवं जिला कमेटी सदस्य अजय ,छोटू , ओमप्रकाश , अमित , रामलाल , विवेक , अमरेश , शिवा ,रिंकू आदि साथी मौजूद रहे हैं।