दो सप्ताह बाद भी आरोपी घूम रहे खुलेआम मृतक अमित की मां मंजू देवी ने सीओ समेत तमाम जिम्मेदारों को ज्ञापन सौंपकर की कार्रवाई की मांग

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

प्रवीण शाही 

सफल समाचार कुशीनगर 

दो सप्ताह बाद भी आरोपी घूम रहे खुलेआम

मृतक अमित की मां मंजू देवी ने सीओ समेत तमाम जिम्मेदारों को ज्ञापन सौंपकर की कार्रवाई की मांग

 

 

 

कुशीनगर। तमकुहीराज तहसील क्षेत्र में दो सप्ताह पूर्व एक युवक की मौत हो गई थी जिससे संबंधित कार्यवाही को लेकर प्रशासन पर लीपापोती करने का आरोप लग रहा था जो कि अभी भी बरकरार है। मामला अब तुल पकड़ता जा रहा है और प्रशासन भी संदेह के दायरे में आ रही है कि आखिर मामले को गंभीरता से लेकर अभी तक कोई कार्यवाही क्यों नहीं की गई। अब शनिवार को मृतक अमित की मां मंजू देवी ने सीओ समेत तमाम जिम्मेदारों को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की हैं। 

 

 

 

      गौरतलब है कि उक्त मामले को दुर्घटना बताई जा रही थी लेकिन मृतक की मां अपने बेटे की साजिश के तहत हत्या बता कर लगातार कार्यवाही की मांग कर रही और न्याय की गुहार लगा रही है। उन्होंने बीते गुरुवार को भी तमकुहीराज उप जिलाधिकारी को एक ज्ञापन लिखकर प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की थी। प्रार्थना पत्र में बताया गया है कि उनके पुत्र अमित राय को बीते 19 मार्च 2025 को शंभू उर्फ और संजय, दिनेश व अन्य लोगों ने बुरी तरह मारा पीटा जिससे उसकी पुत्र की 20 मार्च 2025 को मृत्यु हो गई।

     इसके बाबत प्रार्थिनी ने स्थानीय थाने पर आरोपियों के विरुद्ध तहरीर दिया गया था जिसके आधार पर 22 मार्च 2025 को मुकदमा दर्ज कर लिया गया लेकिन अभी तक किसी आरोपित अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हुई और वे खुलेआम घूम रहे हैं और मुकदमा वापस लेने की दबाव बना रहे हैं। मृतक की मां ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से यह बताया है कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो वह मजबूर होकर 10 अप्रैल से जहां उसके पुत्र का दाह संस्कार हुआ है वहीं धरना देंगी और अपने पुत्र के कातिलों को सजा देना दिलाने के लिए आवश्यक कार्यवाही की मांग करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *