यूरोपियन यूनियन के साथ भूगोल विभाग ने किया जीओ नाईट का आयोजन।

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

सुनीता राय 

सफल समाचार गोरखपुर 

यूरोपियन यूनियन के साथ भूगोल विभाग ने किया जीओ नाईट का आयोजन।

यह अत्यन्त गर्व की बात है कि संपुर्ण भारत से केवल एक ही विश्वविद्यालय का चयन किया गया। गोरखपुर विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग में 04/04/2025 शुक्रवार को जीओ नाईट का आयोजन किया गया। EUGEO- European Union और IGU- International Geography Union द्वारा प्रवर्तित अंतर्राष्ट्रीय “जिओ नाईट” में भूगोल विभाग लगातार दूसरी बार भारत से चुना गया है। यह अत्यन्त गर्व का विषय है कि भारत से केवल एकमात्र दी द उ विश्वविद्यालय है। इस कार्यक्रम का आयोजन भूगोल विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. स्वर्णिमा सिंह के द्वारा कराया गया जिसकी अध्यक्षता यूरोपियन यूनियन ख़ुद कर रहा था। गोरखपुर विश्वविद्यालय में इस इवेंट का शीर्षक “भूस्थानिक प्रौद्योगिकी के माध्यम से ज्ञान नेटवर्क बनाना” 

 

जियोनाइट का लक्ष्य मुख्यतः वर्ष में एक रात (या शाम), दुनिया भर में एक साथ कार्यक्रम आयोजन करना हैं। इसमें संपुर्ण विश्व एक यानी वसुधैव कुटुम्बकम के तहत् इन आयोजनों का उद्देश्य भूगोल और भूगोलवेत्ताओं के द्वारा अधिक से अधिक लोगों को भौगोलिक अवधारणाओं और अध्ययनों से परिचित कराना और भौगोलिक शोध को अधिक सुलभ बनाना है । इस कार्यक्रम में पावरप्वाइंट प्रस्तुति, प्रश्नोत्तरी और भौगोलिक पहेलियाँ का आयोजन किया गया जिसमें स्नातक एवं परास्नातक के छात्रों ने बहुत हर्षौल्लास के साथ भाग लिया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत होने वाली प्रतियोगिताओ मे स्नातक के छात्रों ने भू-स्थानिक प्रौद्योगिकी के उपयोग पर अपनी प्रस्तुति दी और परास्नातक के छात्रों ने जूरी सदस्यों के साथ-साथ कई भौगोलिक जांचों के प्रचारक के रूप में कार्य किया, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में M.A. 2nd Semester एवं M.A. 4th Semester के बीच हुया जिसमें दोनो कक्षा के प्रतिभागियों ने भूगोल के कई आयामों से एक दुसरे से सवाल किये, जिसके अपेक्षित परिणाम को जानने के लिये आपस मे चर्चा और परिचर्चा भी किया गया। 

अंत में रात्रि 8बजे सभी छात्र, शिक्षक एवं कर्मचारीयो ने मिलकर ऊर्जा संरक्षण के लिए विभाग में 7-8 अपने घरों की बिजली बंद कर तथा विभाग की सभी लाईट बंद कर कैंडल जलाकर ऊर्जा संरक्षण का संकल्प किया। कार्यक्रम में भूगोल के विभागाध्यक्ष प्रो एसके सिंह शिक्षक गण डॉ सर्वेश कुमार डॉ श्री प्रकाश के साथ कर्मचारी गण एवं 100 से अधिक छात्र उपस्थित थे। सबने एक साथ ऊर्जा संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण का शपथ लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *