दवाई लेने जा रहे मां-बेटे को बस ने मारी टक्कर, बेटे की मौत, मां की हालत नाजुक।

उत्तराखंड उधमसिंह नगर देहरादून

विक्रांत सिंह चौहान 

रामनगर  नैनीताल

दवाई लेने जा रहे मां-बेटे को बस ने मारी टक्कर, बेटे की मौत, मां की हालत नाजुक।

रामनगर। शुक्रवार को रामनगर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दवाई लेने जा रहे मां-बेटे को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गई।

 

जानकारी के मुताबिक, ग्राम नरपत नगर व्याना, स्वार (जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश) निवासी तारुफ (50 वर्ष) अपनी मां सईदा के साथ बाइक से दवाई लेने रामनगर आ रहे थे। जैसे ही वे नेशनल हाईवे 309 पर नया गांव चौहान के पास पहुंचे, तभी रामनगर से काशीपुर की ओर जा रही रोडवेज बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मां-बेटा दोनों सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए।

 

घायलों को तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने तारुफ को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल सईदा की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

 

 

घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। कोतवाली रामनगर के वरिष्ठ निरीक्षक मनोज नयाल ने बताया कि बस को कब्जे में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। बताया गया कि मृतक अविवाहित था और अपनी मां को दवाई दिलवाने रामनगर आया था। इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *