सफल समाचार
प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश जनपद प्रतापगढ़ के कमला शरण इंटर कॉलेज में बकाया फीस के लिए परीक्षा से बाहर व अपमानित करने पर कक्षा 9 की छात्रा #रिया_प्रजापति ने दी जान इसका जिम्मेदार कौन..
वास्तव में देश चाहे जितनी प्रगति कर ले किंतु जब तक हम शिक्षा के क्षेत्र में ठोस एवं कठोर कदम नहीं उठायेंगे तब तक हमें कोई हक़ नहीं ढिंढोरा पीटने का!
प्राइवेट स्कूल समाज में जोंक की तरह ख़ून चूस रहे हैं, विभिन्न प्रकार के फीस, एक्टिविटी, यहाँ तक की बिल्डिंग निर्माण शुल्क तक वसूल रहे हैं ! सभी स्कूलों के अपने बुक्स, कॉपी, बुक्स सेंटर, यूनिफार्म सेंटर चल रहे हैं! ऐसा नहीं कि हम कोई नई बात बता रहे हैं, ये समाज और शासन दोनों जगह हर व्यक्ति को अच्छे से जानकारी है! किंतु इसका हल किसी के पास नहीं! मध्यम वर्ग केवल इसके बोझ और कुंठित मानसिकता में झेल रहा है
स्कूल शिक्षा के प्रतीक एक मंदिर होता है जहां अमीर और गरीब परिवार से बच्चे आते हैं, उतना कठोरता से फीस नहीं मांगना चाहिए कि किसी का जीवन ही समाप्त हो जाय