सफल समाचार
ऊर्जांचल क्षेत्र में 132 केवी बीना उपकेन्द्र पर 33 केवी के C&R पैनल बदले जाने को लेकर मंगलवार सुबह 11 से शाम 5 बजे विधुत आपूर्ति बंद रहेगी
उपखण्ड अधिकारी विधुत प्रेषण उपखण्ड द्वितीय पिपरी द्वारा पत्र जारी कर दी गई जानकारी
सोनभद्र। शक्तिनगर ऊर्जांचल क्षेत्र में मंगलवार सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक 132 केवी उपकेन्द्र बीना में 33 केवी के ट्रिपल फिडर का सी एण्ड आर पैनल बदले जाने का कार्य करायें जाने के कारण विधुत आपूर्ति प्रभावित रहने की जानकारी दी है। सभी उपभोक्ता बिजली पर निर्भर कार्य ससमय कर लें जिससे उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े।