सफल समाचार
एनसीएल बीना में ओबी निकाल रही बीजीआर -डेको के संविदा मजदूरों ने पीएलआई भुगतान को लेकर कार्य ठप किया
एनसीएल के अधिकारियों के आश्वासन बाद कार्य पर लौटे श्रमिक
सोनभद्र। शक्तिनगर क्षेत्र के बीना स्थित एनसीएल बीना परियोजना में ओबी निकालने का कार्य कर रही बीजीआर -डेको कंपनी के संविदा मजदूरों ने रविवार को पीएलआई भुगतान को लेकर कार्य ठप कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एनसीएल बीना के कार्मिक अधिकारी पीके श्रीवास्तव ने संविदा मजदूरों को उनके पीएलआई भुगतान को लेकर उचित कार्रवाई के आश्वासन पर कार्य पर लौटे। मिली जानकारी अनुसार रविवार सुबह प्रथम पाली में 8 बजे के करीब बीजीआर -डेको कंपनी के संविदा कर्मचारियों ने पीएलआई भुगतान को लेकर कार्य ठप कर दिया जिससे कंपनी प्रबंधन में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे एनसीएल बीना के कार्मिक अधिकारी पीके श्रीवास्तव ने मजदूरों वार्ता कर उन्हें उचित आश्वासन दिया तब जाकर वह कार्य पर लौटे गये।