सफल समाचार
सड़क हादसे में बाइक सवार गम्भीर रुप से घायल
डाला सोनभद्र। स्थानीय चोपन थाना क्षेत्र के कोटा गांव के टोला गौराही से मालों घाट टोल प्लाजा वाराणसी शक्ति नगर राज्य मार्ग जोड़ने वाले संपर्क मार्ग पर एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर पलट गया, गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को देर शाम लगभग साढ़े आठ बजे अहिराडेरा टोला निवासी धर्मेंद्र उर्फ लोलो पुत्र रामसुंदर गोड़ अपने संबंधित बंधु के यहां से वापस घर जा रहा था उसी दौरान किसी कारण वश बाइक अनियंत्रित होकर पलट गया बाइक सवार गिरकर घायल हो गया वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों के मदद से परिजनों ने निजी साधन से घायल को नेशनल हॉस्पिटल राबर्ट्सगंज में भर्ती कराया गया। जहा ईलाज जारी है वहीं घायल के पिता रामसुंदर ने बताया गया कि पूर्व में भी गुरमुरा हाट बाजार के पास भी सड़क दुघर्टना हो गया था जिसमें इसको एक पैर में चोट लगी थी जो बहुत दिनों के बाद ठीक हुआ था और फिर दुबारा यह घटना घट गई।