सुनीता राय
सफल समाचार गोरखपुर
गोरखपुर, 09 अप्रैल, 2025 : पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल द्वारा सेवित क्षेत्रों के माननीय संसद सदस्यों एवं सांसद प्रतिनिधियों के साथ महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर ने आज पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय के प्रमुख विभागाध्यक्षों एवं लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक श्री गौरव अग्रवाल एवं शाखाधिकारियों के साथ मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के सभागार में आयोजित मण्डलीय कमेटी की बैठक में भाग लिया। बैठक के आरम्भ में सुश्री सौम्या माथुर ने उपस्थित माननीय संसद सदस्यों एवं सांसद प्रतिनिधियों का स्वागत व अभिनन्दन किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर ने संसद सदस्यों तथा सांसद प्रतिनिधियों को विस्तार से बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे की कार्य प्रणाली में लाइन क्षमता की वृद्धि, यात्री सुविधाओं के उन्नयन, गाड़ियों के संरक्षित संचालन, कर्मचारी कल्याण, पर्यावरण सुरक्षा के लिए हरित पहल सहित अन्य सभी क्षेत्रों में पर्याप्त कदम उठाये जा रहे है। महाप्रबंधक ने कहा कि हमारी गहन योजना, परिश्रम और उपलब्ध संपत्तियों के कुशल और बेहतर उपयोग के परिणाम स्वरूप पूर्वोत्तर रेलवे में उल्लेखनीय सुधार के साथ अनेक उत्साहजनक उपलब्धियां हासिल हुई हैं।
वित्त वर्ष 2024-25 में कुल 105 किमी. मल्टी-ट्रैकिंग का कार्य पूर्ण किया गया, जिसमें बुढ़वल-गोंडा तीसरी लाइन परियोजना के अन्तर्गत गोंडा कचहरी-करनैलगंज (23.65 किमी.) तीसरी लाइन एवं ऐशबाग-मानक नगर (3.5 किमी.) स्वतंत्र बाईपास लाइन का कार्य पूर्ण किया गया।
इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से महाकुम्भ-2025 के पावन अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों से/होकर प्रयागराज क्षेत्र के लिये 3,000 से अधिक नियमित एवं मेला विशेष ट्रेनें चलाई गईं। 101.93 किमी. ऑटोमेटिक ब्लॉक सिगनलिंग कमीशन हो गया है, जो की किसी भी जोनल रेलवे द्वारा प्रथम वर्ष में सर्वाधिक कमीशनिंग का एक रिकॉर्ड है, इसके कारण अधिक ट्रेनों का संचालन सम्भव होगा। पूर्वोत्तर रेलवे के 58 अमृत स्टेशनों में से लखनऊ मण्डल के कुल 22 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। जिसमें गोला गोकरणनाथ, मैलानी, रामघाट हाल्ट, सिद्धार्थ नगर, स्वामीनारायण छपिया एवं बलरामपुर का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा गोरखपुर जं. स्टेशन एन.एस.जी.-1 श्रेणी में भारतीय रेल में वर्गीकृत कुल 28 स्टेशनों में सम्मिलित हो गया है। इस वित्त वर्ष में पूर्वोत्तर रेलवे पर यात्री संख्या में गतवर्ष की तुलना में 18.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई जिसके कारण आरम्भिक यात्री यातायात से आय गत वर्ष की तुलना में 5.1 प्रतिशत अधिक है।
इसके पश्चात सभी माननीय संसद सदस्यों को मण्डल रेल प्रबन्धक श्री गौरव अग्रवाल ने लखनऊ मण्डल में यात्री सुविधाओं के विकास, निर्माण कार्य एवं किये जा रहे उन्नयन कार्याे को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अवगत कराया गया।
बैठक के दौरान मण्डलीय कमेटी के अध्यक्ष एवं डुमरियागंज लोकसभा के माननीय सांसद श्री जगदम्बिका पाल ने बैठक में चर्चा करते हुए गोरखपुर-आनन्दनगर-बढ़नी-गोण्डा खण्ड पर रेल लाइन दोहरीकरण के सर्वे कार्य को शीध्र अतिशीध्र कराये जाने, बहराइच-श्रावस्ती-भिनगा-खलीलाबाद नई रेल लाइन परियोजना कार्य में भूमि का अधिग्रहण तथा नई लाइन परियोजना में तेजी से कार्य किये जाने का, सिद्धार्थनगर स्टेशन पर पर्यटन की दृष्टि से बौद्ध परिपथ के विकास, बढ़नी स्टेशन से दिल्ली, हावड़ा, मुम्बई एवं चेन्नई स्टेशन के लिए ट्रेन चलाने का, गोरखपुर से सिद्धार्थनगर, बढ़नी, बलरामपुर होते हुए दिल्ली के लिए वंदेभारत एवं तेजस टेªन चलाने तथा सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन की सेकेण्ड इंट्री का निर्माण कार्य कराये जाने तथा चौरीचौरा एक्सप्रेस का विस्तार बढ़नी रेलवे स्टेशन तक किया जाने का सुझाव प्रदान किया।
संतकबीरनगर (लोकसभा) के माननीय सांसद श्री लक्ष्मीकान्त पप्पू ’निषाद’ ने बहराइच-श्रावस्ती-भिनगा-खलीलाबाद नई रेल लाइन हेतु जल्द से जल्द भूमि अधिग्रहण कार्य पूरा कर निर्माण कार्य शुरू करने, खलीलाबाद से सटे रेलवे क्रासिंग पर आर.ओ.बी का निर्माण, टेªन सं0 15211 जननायक एक्सप्रेस, 15033 पाटलीपुत्र एक्सप्रेस, 22583 अंत्योदय एक्सप्रेस का ठहराव खलीलाबाद स्टेशन पर किये जाने एवं मगहर रेलवे स्टेशन पर महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव किये जाने, मनवर संगम इंटरसिटी को खलीलाबाद रेलवे स्टेशन तक बढ़ाये जाने का सुझाव प्रदान किया।
श्रावस्ती (लोकसभा) के माननीय सांसद श्री राम शिरोमणि वर्मा ने बहराइच-श्रावस्ती-भिनगा-खलीलाबाद नई रेल लाइन परियोजना कार्य में भूमि का अधिग्रहण तथा नई लाइन परियोजना में तेजी से कार्य किये जाने, झारखंडी स्टेशन के पास स्थित क्रासिंग पर ओवर ब्रिज बनाने तथा स्टेशन पर प्रकाश व्यवस्था ठीक किये जाने, गोण्डा-गोरखपुर वाया बलरामपुर के मध्य सवारी गाड़ियों की संख्या बढ़ाये जाने तथा गोरखपुर से श्री माता वैष्णौ देवी कटरा वाया तुलसीपुर, बलरामपुर, गोण्डा नई एक्सप्रेस टेªन चलाने का तथा गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस का ठहराव पचपेड़वा रेलवे स्टेशन पर कराये जाने का सुझाव प्रदान किया।
बहराइच (लोकसभा) के माननीय सांसद डा0 आनन्द कुमार गौड़ ने बहराइच-श्रावस्ती-भिनगा-खलीलाबाद नई रेल लाइन परियोजना को जरवलरोड़ स्टेशन से लिंक किये जाने, बहराइच-सीतापुर, बहराइच-लखीमपुर एवं मिहिनपुरवा-लखीमुपर का नई रेल लाइन हेतु सर्वे किये जाने, नानपारा से मिहिनपुरवा के मध्य छोटी लाइन को बड़ी लाइन में परिवर्तित किये जाने, बहराइच रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के अर्न्तगत निर्माण कार्य कराये जाने, बहराइच-गोण्डा के मध्य सवारी गाड़ियों की संख्या बढ़ाये जाने का सुझाव प्रदान किया।
कैसरगंज (लोकसभा) के माननीय सांसद श्री करण भूषण सिंह ने जरवलरोड रेलवे स्टेशन गाड़ियो की संख्या बढ़ाये जाने, जरवल रोड़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म सं0 एक का उच्चीकरण किये जाने, गोरखपुर-दिल्ली के मध्य नई वन्देभारत टेªन चलाये जाने, गोण्डा स्टेशन पर डॉरमेट्री की संख्या बढ़ाये जाने का सुझाव प्रदान प्रदान किया।
खीरी (लोकसभा) के माननीय सांसद श्री उत्कर्ष वर्मा ’मधुर’ ने लखीमपुर-गोलागोकर्ण नाथ के मध्य रज़ागंज के पास बन्द रेलवे फाटक को पुनः खोलने हेतु, लखनऊ से लखीमपुर-मैलानी होते हुए दिल्ली के लिए दो जोड़ी नई टेªन चलाने, गोलागोकर्ण नाथ स्टेशन के निकट ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाने। मैलानी रेलवे स्टेशन से मुम्बई के लिए एक नई टेªन चलाने का सुझाव प्रदान किया।
धौरहरा (लोकसभा) के माननीय सांसद श्री आनन्द भदौरिया ने झरेखापुर (सीतापुर)-बहराइच के मध्य तथा गोलागोकर्ण नाथ से शाहजहॉपुर के मध्य नये रेलमार्ग का निर्माण, लखनऊ-सीतापुर-मैलानी के मध्य नई दिल्ली के लिए एक नई टेªन चलाने, भुर्जियाबड़ा गॉव हाल्ट के पास अण्डरपास बनाने का सुझाव प्रदान प्रदान किया।
मोहनलालगंज (लोकसभा) के माननीय सांसद श्री आर.के.चौधरी ने काकोरी रेलवे स्टेशन (उत्तर रेलवे) पर गाड़ियों का ठहराव, बक्शी का तालाब स्टेशन पर ओेवर ब्रिज का निर्माण कराये जाने एवं रेलवे टैªक के किनारों पर साफ-सफाई एवं पेड़ पौधे लगाये जाने का सुझाव प्रदान प्रदान किया।
फैजाबाद (लोकसभा) के माननीय सांसद श्री अवधेश प्रसाद ने अयोध्या कैंट-कानपुर के मध्य चलने वाली गाड़ी सं0 14221 इंटरसिटी को पुनः चलाये जाने, सुहावल रेलवे स्टेशन (उत्तर रेलवे) स्थित 130 पर एक आरओबी बनाये जाने तथा कोविड काल के दौरान बन्द सभी टेªनों को पुनः चलाये जाने का सुझाव प्रदान प्रदान किया।
श्री राजनाथ सिंह केद्रीय रक्षा मंत्री, भारत सरकार के प्रतिनिधि ने गोमतीनगर स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में समय से विकसित करने तथा जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करने, गोमतीनगर स्टेशन पर गाड़ियो की संख्या बढ़ाये जाने, भिटौली तथा जुगौली रेलवे क्रासिंग पर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण, गोमतीनगर स्टेशन के विभूतिखण्ड एवं विनयखण्ड इंट्री की ओर उन्नयन विकास एवं सौंदर्यीकरण किये जाने का सुझाव प्रदान किया।
माननीय वित्त राज्य मंत्री, भारत सरकार श्री पंकज चौधरी’ के प्रतिनिधि ने महाराजगंज जिले में बन्द टिकट बुकिंग काउंटर को फिर से शुरू किये जाने, आनन्दनगर और नौतनवा रेलवे स्टेशन पर रिटायरिंग रूम का निर्माण किये जाने का सुझाव प्रदान किया।
गोरखपुर (लोकसभा) के माननीय सांसद श्री रवि किशन के प्रतिनिधि ने गोरखपुर से नई दिल्ली के मध्य वन्देभारत टेªन चलाने, गोरखपुर स्टेशन के पुनर्विकास किये जाने तथा गोरखपुर जं0 स्टेशन के सरकुलेटिंग एरिया में बाबा गोरखनाथ की आदमकद प्रतिमा लगाने, गोरखपुर जं0 के उत्तर गेट पर महान क्रांतिकारी शचीन्द्र नाथ सान्याल जी एवं पंडित रामप्रसाद बिस्मिल जी की प्रतिमा स्थापित किये जाने, गोरखपुर-नई दिल्ली के मध्य स्लीपर वन्देभारत टेªन चलाये जाने तथा गोरखपुर स्थित रेलवे चिकित्सालय में रेलवे कर्मचारियों एवं परिजनों हेतु उच्च स्तरीय चिकित्सीय सुविधा बढ़ाने जाने का सुझाव प्रदान किया।
बॉसगाव (लोकसभा) के माननीय सांसद श्री कमलेश पासवान के प्रतिनिधि ने सहजनवां-दोहरीघाट नई रेलवे लाइन परियोजना की कार्य स्थिति से अवगत कराने, गोरखपुर स्टेशन से जोधपुर (राजस्थान) एवं (उड़ीसा) के मध्य सीधी रेल सेवा शुरू किए जानेे, चौरीचौरा रेलवे स्टेशन पर यात्री गाड़ियों के ठहराव किये जाने का सुझाव प्रदान किया।
माननीय राज्यमंत्री पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन एवं विदेश मंत्रालय श्री कीर्तिवर्धन सिंह के प्रतिनिधि ने गोण्डा-लखनऊ व गोरखपुर-गोण्डा तथा नकहा जंगल स्टेशन पर सवारी गाड़ी चलाने, गोण्डा-बलरामपुर के मध्य स्टेशनों पर पेयजल की सुविधा बढ़ाये जाने, गोण्डा स्टेशन पर सरकुलेटिंग एरिया का सौंदर्यीकरण एवं पुर्ननिर्माण कार्य किये जाने का सुझाव प्रदान किया।
बाराबंकी (लोकसभा) के माननीय सांसद श्री तनुज पूनिया के प्रतिनिधि ने पैंतीपुर स्टेशन का नाम बदलकर भगौली तीर्थ किये जाने, मेल/एक्सप्रेस एवं सवारी गाड़ियांे में सामान्य कोचों की संख्या बढ़ाई जाने, बाराबंकी और फतेहपुर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य किये जाने का सुझाव प्रदान किया।
माननीय सांसद (राज्यसभा) श्री बृजलाल के प्रतिनिधि ने टेªनों में यात्री सुविधाओं से जुड़े रेलकर्मियों के डेªस कोड की जानकारी, लखनऊ जं0 स्टेशन लगैज स्कैनर की मानिटरिंग निरन्तर किये जाने, रेलवे स्टेशनों एवं टेªनों पर भोजन की क्वालिटी की निगरानी किये जाने, लखनऊ जं0 स्थित कैबवे के सड़क मार्ग को दुरूस्त किये जाने का सुझाव प्रदान किया।
माननीय सांसद (राज्यसभा) श्री रामजी गौतम के प्रतिनिधि ने सैन्चुरी एक्सप्रेस को पुनः लखनऊ-मैलानी-पीलीभीत के मध्य चलाये जाने, लखनऊ-काठगोदाम के मध्य चलने वाली नैनीताल एक्सप्रेस को पुनः चलाये जाने, इटौंजा, झरेखापुर, ओयल, खीरीटाउन, देवकली एवं रज़ागज हाल्ट को पुनः क्रासिंग स्टेशन बनाये जाने का सुझाव प्रदान किया।
माननीय सांसद (राज्यसभा) श्री संजय सेठ के प्रतिनिधि ने मल्हौर रेलवे स्टेशन पर ओवर ब्रिज बनाये जाने, मल्हौर रेलवे स्टेशन पर गाड़ी सं0 15010 एवं 15082 का ठहराव किये जाने का सुझाव प्रदान किया।
माननीय सांसद (राज्यसभा) डा0 दिनेश शर्मा के प्रतिनिधि ने लखनऊ से सवारी गाड़ियॉ चलाये जाने तथा रेलवे की अतिरिक्त भूमि का कर्मिशियल उपयोग किये जाने का सुझाव प्रदान किया।
बैठक के अंत में मण्डल रेल प्रबन्धक श्री गौरव अग्रवाल ने सभी माननीय संसद सदस्यों एवं सांसद प्रतिनिधियों तथा मुख्यालय से आये प्रमुख विभागाध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक का संचालन उपमहाप्रबंधक/सामान्य श्री कृष्णा चन्द्र ंिसंह ने किया।