ई-श्रम में पंजीयन हेतु जनपद में 17 अप्रैल,2025 तक निःशुल्क विशेष शिविर चलाई जा रही-उप श्रमायुक्त पिपरी

Uncategorized उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार 

असंगठित क्षेत्र के कामगारो को ई-श्रम में पंजीयन हेतु जनपद में 17 अप्रैल,2025 तक निःशुल्क विशेष शिविर चलाई जा रही-उप श्रमायुक्त पिपरी

प्लेटफार्म वर्कर्स ओर गिग वर्कर्स को अब ई-श्रम पोर्टल पर होगा पंजीकरण

सोनभद्र। उप श्रमायुक्त पिपरी  ए0के0 सिंह ने अवगत कराया है कि ई-श्रम में पंजीयन हेतु 16 से 59 वर्ष की आयु के मध्य कामगार का होना है जिसमें जोमैटो, ओला, मिन्त्रा ओर अन्य आनलाइन प्लेटफार्म के लिए काम करने वाले श्रमिकों को भी सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ मिलेगा। भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने प्लेटफार्म वर्कर्स ओर गिग वर्कर्स को ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराने के निर्देश दिए है। यह पहल उन्हीं श्रमिकों के लिए संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए की गई है। ई-श्रम में पंजीकरण हेतु लाभार्थी का मोबाइल नम्बर, आधार कार्ड, बैंक पासबुक व नामिनी का आधार कार्ड आवश्यक अभिलेख है। असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को ऑनलाईन पंजीयन कराने की सुविधा नगर एवं गाँव के सभी जन सेवा केन्द्रों (सी०एस०सी० सेन्टर) पर निःशुल्क उपलब्ध है। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के E-SHRAM पोर्टल पर सेल्फ इनरोलमेन्ट (लाभार्थी द्वारा स्वय) किया जा सकता है। उन्होने जोमैटो, स्विगी, ओला, ऊबर, मिन्त्रा, अमेजन पिलपकार्ट आदि जैसे विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म के लिए काम कर रहे श्रमिको से पंजीकरण कराने की अपील की है। उन्होने बताया कि ये श्रमिक अनुबंध के तहत कार्य करते है, लेकिन पारंपरिक कर्मकचारी नियोक्ता सम्बन्ध इनमें नहीं होता है। ऐसे श्रमिकों को प्लेटफार्म वर्कर्स या गिग वर्कर्स कहा जाता है। आनलाइन ऐप से जुड़े नियोक्ताओं को एग्रीग्रेटर कहा जाता है। राइड सेवाः ओला, ऊबर, क्विकराइड, कुबो, टैक्सी फोर्सर, डिलीवरी सेवाः जोमैटो, स्विगी, ब्लिंकिट, फूडपांडा, बिग बास्केट, ग्रोफर्स, जैपटो लाजिस्टिक्स सेवाः एक्सप्रेसबीज, ब्लू डार्ट, शिपराकेट, ट्रेक्कान, फिडेस्क, ई-मार्केट प्लेसः अमेजन फ्लिपकार्ट, मिन्त्रा, मीशो, स्नैपडील, शापक्लूज, प्रोफेशनल प्लेटफार्मः अरबन कम्पनी, जेरोधा, बायजूस, प्रैक्टो, वेदांतू, टापर, लीगल रा, हेल्थकेयरः नायका, टाटा 1 एमजी, नेटमेड्स, फिटविट, ट्रैवल व हास्पिटेलिटीः रेड बस, मेक माय ट्रिप, गोइबो, यात्रा, मीडिया सर्विसः यूटूब, फेसबुक, नेटफ्लिक्स, स्पोटिफाई, गूगल, ई-श्रम से सम्बन्धी किसी भी जानकारी के लिये कार्यालय उप श्रमायुक्त, मिर्जापुर क्षेत्र, पिपरी, सोनभद्र, कार्यालय श्रम प्रवर्तन अधिकारी, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र व कार्यालय श्रम प्रवर्तन अधिकारी, दुद्धी, सोनभद्र में सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *