सफल समाचार
विक्रांत सिंह चौहान
पंतनगर (ऊधम सिंह नगर)
उत्तराखंड में कल शाम से मौसम का मिजाज बदल गया, अप्रैल माह की शुरुआत से ही गर्मी ने यहां अपना असर दिखाना शुरू कर दिया था।
लेकिन कल शाम को आई आंधी तूफान के साथ हुई झमाझम बारिश ने मौसम में ठंडक का एहसास कराया जोकि आज सुबह भी जारी है।
आज सुबह से लगातार हो रही झमाझम बारिश ने जहां एक तरफ आम आदमी को गर्मी से राहत दी है, वही दूसरी ओर बारिश के साथ ओले गिरने से किसानों के माथे पर बल पड़ने लगे हैं।
किसानों की चिंता ओले गिरने के कारण बढ़ गई है क्योंकि अभी गेहूं की फसल खेतों में कटने के लिए तैयार खड़ी है ऐसे में बारिश और ओलो के गिरने से किसानों की चिंता बढ़ गई है।
मौसम विभाग के अनुसार अनुमान लगाया जा रहा है कि 13 अप्रैल तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और कही कही गरज के साथ बारिश और ओले गिरने की भी संभावना जताई जा रही है।