सफल समाचार
ग्रामवासी सेवा आश्रम में संकल्प नशा मुक्ति संगोष्ठी का हुआ आयोजन
सोनभद्र। चोपन नगर स्थित ग्रामवासी सेवा आश्रम में संकल्प नशा मुक्ति एवं स्वास्थ्य सेवा केंद्र द्वारा एक जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ग्रामवासी सेवा आश्रम की संस्थापक, अंतर्राष्ट्रीय वायलिन वादक व सुप्रसिद्ध लेखिका सुश्री शुभाशा मिश्रा जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। संगोष्ठी में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, युवाओं व समाजसेवियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वर ट्रस्ट के प्रबंधक सुरज यादव द्वारा की गई, जिन्होंने सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत करते हुए ट्रस्ट की सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में संकल्प नशा मुक्ति योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने में सहयोग करें। संस्था के कोऑर्डिनेटर ई. राजीव पाण्डेय ने जानकारी दी कि यह केंद्र जनपद सोनभद्र को नशा मुक्त करने की दिशा में एक मील का पत्थर सिद्ध होगा। उन्होंने बताया कि संस्था में प्रसिद्ध मनोचिकित्सक डॉ. तनु सिंह (एम.डी.), डॉ. अश्विनि कुमार (एम.बी.बी.एस.) एवं डॉ. स्मिता(बी.ए.एम.एस.) अपनी विशेषज्ञ टीम के साथ नियमित रूप से सेवाएं दे रहे हैं, जिसमें स्टाफ नर्स, वार्ड बॉय आदि शामिल हैं। संस्था के ग्रामीण संपर्क व कैम्प संचालन प्रभारी राजेश अग्रहरी ने सभी का परिचय एवं आभार व्यक्त करते हुए बताया कि महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. बृजभूषण मिश्र ‘ग्रामवासी’ जी के पंच संकल्पों में शामिल “व्यसन मुक्त भारत” का सपना अब स्वर ट्रस्ट व एनटीपीसी के सहयोग से साकार होने की दिशा में अग्रसर है। संस्था की योजना जनपद के 250 गांवों में 1000 कैम्प आयोजित कर जिले को नशा मुक्त बनाने की है। संगोष्ठी में राजेश भारती, ओमप्रकाश जी, बंटी सिंह, सभासद दिव्यविकाश सिंह, सुशील साहनी, सदाफल साहनी, विकास चौबे, डॉ. महेन्द्र पटेल, पुनीत पाठक, अभिषेक केसरी, प्रदीप साहनी सहित अनेक स्थानीय लोग उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त काउंसलिंग विभाग, स्टाफ नर्स अंजनी, बिंदु, प्रज्ञा दुबे, आशुतोष मिश्रा, आकाश मिश्रा समेत संस्था के सभी व्यवस्थापक भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।