सफ़ल समाचार
विक्रांत सिंह चौहान
हल्द्वानी नैनीताल ⊕
कुमाऊं स्प्रिंग शटल कप बैडमिंटन प्रतियोगिता में एक्शन टेसा का सराहनीय योगदान।।
हल्द्वानी – उत्तराखंड के युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करने और उनकी प्रतिभा को उचित मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित कुमाऊं स्प्रिंग शटल कप प्रतियोगिता का सफल आयोजन कुमाऊं बैडमिंटन अकादमी जज फार्म हल्द्वानी में किया गया। जिसे ऐक्शन टेसा द्वारा प्रायोजित किया गया।
एक्शन टेसा भारत की बुड पैनल उद्योग की अग्रणी एवं विश्वसनीय कंपनियों में से एक है। इसका उत्पादन इकाई सितारगंज उत्तराखंड में स्थित है। तथा मुख्य कार्यालय नई दिल्ली में स्थित है। कंपनी के उत्पादों में HDHMR बोर्ड और BOILO बोर्ड भारतीय बाजार में अत्यंत लोकप्रिय और उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद माने जाते हैं।
इस अवसर पर एक्शन टेसा की ओर से 75 विशेष उपहार पैकेट सेट विजेताओं, विशिष्ठ अतिथियों एवं आयोजक समिति को भेंट किए गए। यह एक सराहनीय प्रयास था, खेल भावना को बढ़ावा देने तथा आयोजकों एवं सहयोगियों के प्रति सम्मान प्रकट करने का।
इस गरिमामय समारोह में एक्शन टेसा के वरिष्ठ अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति से आयोजन की शोभा बढ़ाई।
उपस्थित अतिथियों में – श्री ए के सिंह (अध्यक्ष), श्री पंकज वर्मा (उपाध्यक्ष), श्री अमर सिंह ढिल्लो (सहायक उपाध्यक्ष), श्री के पांडे (सहायक उपाध्यक्ष), श्री अमर सिंह चंदेल (मुख्य मानव संसाधन अधिकारी), श्री रघुवंश कुमार ( महाप्रबंधक), श्री ऋषभ जैन (महाप्रबंधक), श्री राजीव पांडे (महाप्रबंधक) तथा श्री प्रदीप शर्मा (शाखा प्रबंधक) आदि मौजूद रहे।
एक्शन टेसा का सदैव ये प्रयास रहा है कि युवाओं को खेल, शिक्षा एवं रचनात्मक मंचों के माध्यम से आगे बढ़ने का अवसर मिले। इस प्रकार की पहले न केवल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करती है बल्कि प्रदेश में खेल संस्कृति को भी शसक्त करती है।