सुनीता राय
सफल समाचार गोरखपुर
ईसा मसीह के स्वागत का प्रतीक: श्रद्धा और उल्लास से मनाया गया पाम संडे, खजूरी इतवार
श्वेता जोन्सन ने बताया कि
यह दिन ईसा मसीह के यरूशलेम में प्रवेश की स्मृति में मनाया जाता है, जब लोगों ने उनके स्वागत में खजूर की डालियाँ बिछाई थीं।
सुबह चर्चों में विशेष प्रार्थना सभाएँ आयोजित की गईं। श्रद्धालु खजूर की डालियाँ लेकर चर्च पहुंचे और प्रभु यीशु के शांतिपूर्ण संदेश को स्मरण करते हुए प्रार्थना में भाग लिया। इस दिन को ईस्टर सप्ताह (हॉली वीक) की शुरुआत के रूप में भी देखा जाता है।
धार्मिक प्रवचन में पादरियों ने बताया कि यह पर्व प्रेम, विनम्रता और सेवा भाव का प्रतीक है। यह दिन हमें ईसा मसीह की सादगी और बलिदान की याद दिलाता है।
चर्च के कार्यक्रम में अंश आर्थर, रूबीना, डैनियल, अभिषेक जॉनसन, इमैनुअल, आशा , शानू इत्यादि उपस्थित रहे